21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Vs Netherlands: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया, वर्ल्ड कप का किया शानदार आगाज

ICC World Cup 2023 का आज दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया. पाकिस्तान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड को 81 रनों से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया. साउद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 68-68 रन बनाए और चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. जवाब में नीदरलैंड की टीम 205 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से हारिस राऊफ ने तीन विकेट चटकाए. नीदरलैंड की ओर से सबसे अधिक 67 रन बास डी लीडे ने बनाए.

लाइव अपडेट

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया. फखर जमान, इमाम उल हक और बाबर आजम जब आउट हुए तक टीम का स्कोर 38 रन था. उसके बाद मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने 120 रनों की साझेदारी की. दोनों ने 68-68 रनों की पारी खेली. उसके बाद मोहम्मद नवाज 39 रन पर रन आउट हो गये. पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. टीम 49 ओवर में 286 के स्कोर पर आउट हो गयी. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज बास डी लीडे साबित हुए. उन्होंने नौ ओवर गेंदबाजी की और 62 रन देकर चार विकेट चटकाए. एकरमैन को दो सफलता मिली. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट निकाले और नीदरलैंड की पूरी टीम को 205 के स्कोर पर आउट कर दिया. नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने हालांकि कई शानदार शॉट दिखाए. चार विकेट चटकाने वाले लीडे ने बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और 67 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे.

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड को नौवां झटका, आर्यन दत्त आउट

नीदरलैंड को नौवां झटका लगा है. पाकिस्तान को जीत के लिए अब केवल एक विकेट की दरकार है. हसन अली ने आर्यन दत्त को एक रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया है. नीदरलैंड का नौवां विकेट 38वें ओवर की पहली गेंद पर 184 के स्कोर पर लगा है.

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड को आठवां झटका

नीदरलैंड को आठवां झटका लगा है. वान डेर मरवे रन आउट हो गये हैं. मरवे ने 7 गेंद पर चार रनों की पारी खेली. नीदरलैंड को आठवां झटका 176 के स्कोर पर लगा है.

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड को लगा सातवां झटका

मोहम्मद नवाज ने बास डी लीडे को बोल्ड कर दिया है. लीडे 67 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने एक छोर पर मजबूती से कब्जा किए हुए था. पाकिस्तान के लिए यह विकेट काफी फायदेमंद साबित होगा. मैच लगभग पाकिस्तान की पकड़ में लग रहा है. हालांकि क्रिकेट में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

ODI World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्व कप की हो गई शुरुआत; जानें कब, कहां और कैसे देखें Free Live Streaming

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड को लगा छठा झटका

साकिब जुल्फीकार को शाहीन अफरीदी ने पगबाधा आउट कर दिया है. जुल्फीकार 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. नीदरलैंड को छठा झटका लगा है. 33वें ओवर में 158 के स्कोर पर नीदरलैंड ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है.

PAK vs NED Live Score: बास डी लीडे ने जड़ा अर्धशतक

बास डी लीडे ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. गेंदबाजी में भी उन्होंने चार विकेट चटकाए थे. लीडे ने 50 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. एक छोर पर वह जमे हुए हैं.

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड की आधी टीम आउट

नीदरलैंड की आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गयी है. हरिफ राऊफ ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए. उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स को शून्य पर आउट कर दिया. इससे पहले राऊफ ने निदामनरू को आउट किया.

World Cup 2023 के आगाज पर MS Dhoni से मिले रणवीर सिंह, एक्साइटेड होकर कैप्टन कूल को कर लिया KISS

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड को तीसरा झटका, समरजीत आउट

नीदरलैंड को तीसरा झटका लगा है. समरजीत सिंह अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. पाकिस्तानी गेंदबाजों को यह जोड़ी तोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. शादाब खान की गेंद पर फखर जमान ने समरजीत का कैच पकड़ा.

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 100 के पार

नीदरलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. टीम ने 21 ओवर की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं.

PAK vs NED Live Score: कॉलिन एकरमैन आउट, नीदरलैंड को दूसरा झटका

नीदरलैंड को दूसरा झटका लगा है. 12वें ओवर में इफ्तिखार अहमद ने कॉलिन एकरमैन को बोल्ड कर दिया है. नीदरलैंड को दूसरा झटका 50 के स्कोर पर लगा है. एकरमैन 21 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए हैं.

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड को पहला झटका

नीदरलैंड को पहला झटका लगा है. छठे ओवर में हसन अली ने सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डाउड को शाहीन अफरीदी के हाथों कैच कराया. नीदरलैंड को पहला झटका 28 के स्कोर पर लगा. मैक्स 5 रन बनाकर आउट हो गये हैं.

PAK vs NED Live Score: हसन अली आउट, पाक को आठवां झटका

पाकिस्तान का आठवां विकेट गिर गया है. हसन अली बिना खाता खोले पगबाधा आउट हो गये हैं. बास डी लीडे ने उनका विकेट चटकाया. लीडे का यह चौथा विकेट था. पाकिस्तान की टीम को आठवां झटका 252 के स्कोर पर लगा है. शाहीद अफरीदी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं.

PAK vs NED Live Score: शादाब खान आउट, पाक को सातवां झटका

शादाब खान आउट हो गये हैं. पाकिस्तान को सातवां झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर हसन अली आए हैं.

PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार

37 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है. क्रीज पर दो नये बल्लेबाज मोहम्मद नवाज और शादाब खान मौजूद हैं. पाकिस्तान ने अपने छह विकेट गंवा दिए हैं.

PAK vs NED Live Score: इफ्तिखार अहमद आउट, पाक को छठा झटका

पाकिस्तान को छठा झटका लगा है. इफ्तिखार अहमद आउट हो गये हैं. बास डी लीडे ने अपनी आखिरी गेंद पर इफ्तिखार का विकेट चटकाया. इफ्तिखार महज नौ रन बनाकर आउट हो गये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में शादाब खान क्रीज पर आए हैं. पाकिस्तान को छठा झटका 188 के स्कोर पर लगा है.

PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान को पांचवां झटका, रिजवान आउट

बास डी लीडे ने सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया है. रिजवान 75 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाए. पाकिस्तान को 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवां झटका लगा है. आधी टीम 182 के स्कोर पर पवेलियन लौट गयी हैं. अब नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मोहम्मद नवाज आए हैं.

PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान को चौथ झटका, शकील आउट

साउद शकील अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. आर्यन दत्त की गेंद पर शकीब जुल्फीकार ने उनका शानदार कैच लपका है. शकील ने 52 गेंद पर 68 रन बनाए. अपनी पारी में शकील ने नौ चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने चौथे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ शतकीय साझेदारी की. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर इफ्तिखार अहमद आए हैं.

PAK vs NED Live Score: रिजवान और शकील ने जड़ा अर्धशतक

मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने अपना अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शकील 47 गेंद पर 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रिजवान ने 63 गेंद पर 52 रन बना लिए हैं. दोनों ने पाकिस्तान को संकट से उबारा है. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है.

PAK vs NED Live Score: रिजवान और शकील ने जोड़े 100 रन

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है. एक समय पाकिस्तान की टीम 50 के स्कोर के अंदर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी. उसके बाद रिजवान और शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला दोनों ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया है. दोनों काफी संभलकर खेल रहे हैं.

PAK vs NED Live Score: रिजवान और शकील के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

मोहम्मद रिजवान और साउद शकील के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभाला है. 10 ओवर के अंदर पाकिस्तान के तीन टॉप बल्लेबाज आउट हो गये. पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति पर 100 रन के पार पहुंच गया है.

PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान के तीन टॉप बल्लेबाज आउट

पाकिस्तान की टीम को 10 ओवर के अंदर ही तीन बड़े झटके लगे हैं. 34 रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. बाद में बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए कप्तान बाबर आजम भी पांच रन बनाकर आउट हो गये. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान पर शिकंजा कस दिया है. मोहम्मद रिजवान और साउद शकील बल्लेबाजी कर रहे हैं.

PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान के कप्तान पिच पर उतरे

पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम ग्राउंड पर उतरे हैं. बाबर आजम ने पांच और इमाम ने 15 रन बनाए हैं.

PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान आउट

 पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान आउट हो गए हैं. उन्हें बीक ने काॅट एंड बोल्ड किया है.

PAK vs NED Live Score: इमाम-उल-हक और फखर जमान पिच पर

पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की है और फखर 12 और इमाम तीन रन पर खेल रहे हैं.

PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड प्लेइंग इलेवन

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

PAK vs NED Live Score: पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, आगा सलमान, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक.

PAK vs NED Live Score: बाबर आजम ने कहा-हम 300 से अधिक रन जोड़ेंगे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए म बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. हमारे यह कोशिश रहेगी कि हम 290 से 300 रन का स्कोर खड़ा करें.

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड ने टाॅस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

पाकिस्तान और नीदरलैंड के मैच में नीदरलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसलाा किया है. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, रोशनी में थोड़ी आसानी हो सकती है. हम यह भी देख लेंगे कि पिच कैसा खेल रही है.

PAK vs NED Live Score: क्रिकेट फैंस को रोमाचंक मैच की उम्मीद

विश्वकप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. लेकिन यह मैच क्रिकेट फैंस को रोमांचक नहीं लगा क्योंकि मैच एकतरफा था और कांटे की भिड़ंत कहीं नजर नहीं आई. आज के मैच में भी पाकिस्तान मजबूत टीम है, जबकि नीदरलैंड कमजोर, ऐसे में आज का मैच कितना रोचक होगा यह बता पाना अभी संभव नहीं है.

PAK vs NED Live Score: नीदरलैंड में लाइव क्रिकेट का प्रसारण होगा

आज जब हैदराबाद में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा तो चार साल में पहली बार नीदरलैंड में लाइव क्रिकेट का प्रसारण होगा.

PAK vs NED Live Score: पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी. साथ ही यहां की पिच पर स्पिनर गेंदबाजों को भी फायदा होगा. मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे और गलती की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेंगे. टूर्नामेंट में पाकिस्तान एक शक्तिशाली टीम है. हालांकि, वे पिछले महीने एशिया कप 2023 में श्रीलंका और भारत से महत्वपूर्ण गेम हारने के बाद फाइनल में पहुंचने में असफल रहे. पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी 5 विकेट से हार गया.

Weather Update: पाकिस्तान और नीदरलैंड के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम, जानें पिच रिपोर्ट

PAK vs NED Live Score: बारिश की आशंका कम

राजीव गांधी इंटरनेशनल हैदराबाद में आज बारिश की आशंका कम है. हालांकि बादल छाए रहेंगे. तापमान 32 और 22 डिग्री रहने का अनुमान है. मैच डे-नाइट होना है इसलिए आर्द्रता रहेगी. दिन में इसके 57 प्रतिशत और रात को 72 फीसदी हो जाने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें