22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग से संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार, रावलपिंडी से जुड़े हैं तार, STF का दावा

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने फिर से भयानक साजिश का खुलासा किया. कलिम्पोंग से एक पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. राज्य पुलिस के एसटीएफ की यह बड़ी कामयाबी है. आरोपी के पास से दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने फिर से एक खुलासा किया है. कलिम्पोंग से एक संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया है. बंगाल एसटीएफ ने गोपनीय सूचना भेजने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पीर मोहम्मद है. सूत्रों के मुताबिक, वह रावलपिंडी में पाक अधिकारियों के नियमित संपर्क में था. गिरफ्तार आरोपी युवक से पूछ्ताछ चल रही है. जानकारों के मुताबिक, राज्य पुलिस के एसटीएफ की यह बड़ी कामयाबी है.

Also Read: बंगाल में कुर्मी समुदाय ने प्रशासन से बातचीत के बाद ‘रेल रोको’ आंदोलन लिया वापस
गिरफ्तार युवक ने पाकिस्तान को भेजी सेना की शिविरों की तस्वीरें

पीर मोहम्मद के खिलाफ गोपनीय सूचना पाकिस्तान को भेजने आरोप लगाये गये हैं. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक युवक कई जरूरी दस्तावेजों की तस्करी करता था. उसके मोबाइल से कई तस्वीरें मिलीं, जो मुख्य रूप से भारतीय सेना के विभिन्न शिविरों की तस्वीरें थीं. युवक के फोन पर सेना के उन कैंपों की लोकेशन तस्वीरें मिलीं. इसकी जानकारी एसटीएफ सूत्रों ने दी है. आरोपी के पास से दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है. उन्हें पहले ही फॉरेंसिक जांच के लिए सीएफएसएल प्रयोगशाला भेजा जा चुका है. जांच अधिकारियों को संदेह है कि इन मोबाइल और लैपटॉप से ​​अहम जानकारी मिलेगी.

Also Read: इंडियन नेशनल लोकदल की रैली में शामिल नहीं होंगी ममता, शरद-नीतीश समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत
गिरफ्तार युवक के मोबाइल फोन में मिले कई पाकिस्तान नंबर

इस बीच, पीर मोहम्मद के मोबाइल फोन पर पहले से ही कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिसके साथ वह नियमित संपर्क में था. इसके अलावा एसटीएफ के जांच अधिकारियों को संदेह है कि वह कई एप का इस्तेमाल कर रहा था और उन एप के जरिए निर्देश आ रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, पीर मोहम्मद को इस जानकारी की तस्करी के लिए मोटी रकम मिलती थी. जासूसों को शक है कि हवाला के जरिए नेपाल से पैसा आ रहा था. गुप्तचरों को पता चला कि युवक नेपाल की यात्रा पर गया था. आरोपी को शनिवार को कलिम्पोंग कोर्ट में पेश किया जाएगा और राज्य एसटीएफ उसकी हिरासत की मांग करेगा.

Also Read: West Bengal: कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश 59,000 प्राथमिक शिक्षकों की मेरिट लिस्ट 30 नवंबर तक करें जारी

रिपोर्ट- विकास कुमार गुप्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें