13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबलपुर में रैली पर पथराव हिंसा, घायलों में एएसपी, दो इंस्पेक्टर व जवान शामिल

अधिकारी ने कहा कि हिंसा के सही कारण का पता जांच के बाद चलेगा. एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दो निरीक्षकों सहित सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया.

शहर में हनुमान जयंती से पहले मोटरसाइकिल रैली के दौरान बुधवार को हुई हिंसा में कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह त्योहार ओडिशा में महा विशुवा संक्रांति पर मनाया जाता है, जो इस साल 14 अप्रैल को होगी. हिंसा के दौरान एक अस्थायी दुकान और कई दोपहिया वाहनों में आग लगा दी गयी, जबकि कई कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हिंसा तब भड़की जब लगभग 1000 मोटरसाइकिल सवारों की रैली पर पत्थर फेंके गये, जब वे शहर के धनुपल्ली थानाक्षेत्र अंतर्गत भूदापाडा़ और सुनापली से गुजर रहे थे. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि हिंसा के सही कारण का पता जांच के बाद चलेगा. एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दो निरीक्षकों सहित सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने कहा कि हिंसा वाली जगह पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है.

घटनास्थल पर पांच प्लाटून पुलिस बल की तैनाती, निषेधाज्ञा लागू

शहर के संवेदनशील इलाके मोतीझरन में रैली पर पथराव होने के बाद शोभायात्रा में साथ चल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तपन मोहंती समेत धनुपाली थानेदार अनिता प्रधान और टाऊन थानेदार प्रकाश कर्ण समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये. उपद्रवियों ने घटनास्थल के पास बाइक, ऑटो, कार के साथ तोड़फोड़ करने समेत और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया.

बढ़ते तनाव के मद्देनजर घटनास्थल पर पांच प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है. पथराव में घायल पुलिस अधिकारियों और अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शहर के टाउन, धनुपाली, ऐंठापाली, खेतराजपुर आदि इलाके में धारा 144 लागू की गयी है.

Also Read: ओडिशा 24 घंटे में कोरोना के 141 मरीज मिले, राज्य सरकार ने मांगे 50 हजार टीके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें