18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेटर नोएडाः JIMS कॉलेज में छात्र और सुरक्षा गार्ड के बीच जमकर हुई मारपीट, कई घायल

ग्रेटर नोएडा में एक कॉलेज में देर रात छात्र और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीठ हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिगरेट पीने को लेकर हॉस्टल में छात्रों और गार्ड के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान 15 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यूपीः ग्रेटर नोएडा में स्थित जिम्स कॉलेज के हॉस्टल में छात्र और सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मारपीट में करीब 15 छात्र घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा JIMS कॉलेज में मारपीट

दरअसल ग्रेटर नोएडा में JIMS कॉलेज में रविवार रात करीब 10 बजे छात्र और सुरक्षा गार्ड के बीच मारपीठ हो गई. यह मारपीठ इनती बढ़ गई की लाठी-डंडे भी चले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिगरेट पीने को लेकर जिम्स कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों और गार्ड के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान 15 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौक पर पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने करीब 33 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्टल में एक छात्र सिगरेट पी रहा था.

Also Read: ग्रेटर नोएडा बन रहा ड्रग्स कारोबार का हब, 15 दिन में 450 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त, विदेशी नागरिक हैं लिप्त

हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र से सिगरेट पीने से मना किया था. इस दौरान छात्र और गार्ड के बीच बहस हो गई. और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जहां सिक्योरिटी गार्ड ने फोन करके अपने पांच साथियों को मौके पर बुला लिया. हॉस्टल के कई छात्र भी मौके पर आ गए. छात्र और गार्ड के बीच लड़ाई शुरू हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी भी चलें. फिलहाल छात्र सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें