18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narada Case: सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी और मलय घटक को कलकत्ता हाइकोर्ट भेजा

Narada Case Latest News Update: कलकत्ता हाइकोर्ट की पांच जजों की बेंच ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक का हलफनामा लेने से मना कर दिया था.

Narada Case Latest News Update: कोलकाताः नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में पश्चिम बंगाल के चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक की भूमिका पर कलकत्ता हाइकोर्ट में ही सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (25 जून) को यह निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री, कानून मंत्री और पश्चिम बंगाल सरकार से कहा है कि वे 28 जून तक कलकत्ता हाइकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल करें.

कलकत्ता हाइकोर्ट की पांच जजों की बेंच ने प्रदेश की मुख्यमंत्री और कानून मंत्री का हलफनामा स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद ममता बनर्जी और मलय घटक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें फिर से हाइकोर्ट का रुख करने के लिए कहा है.

कलकत्ता हाइकोर्ट में नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की सुनवाई 29 जून को होनी है. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होने वाली सुनवाई के मद्देनजर हाइकोर्ट ने हियरिंग की तारीख बढ़ाकर 29 जून कर दी थी. अब पांच जजों की बेंच नारद स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेने के आरोपी नेताओं के साथ ममता बनर्जी और मलय घटक की याचिका पर भी सुनवाई करेगी.

Also Read: West Bengal News: ममता-मलय की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई से पहले कलकत्ता हाइकोर्ट में नारद मामले की सुनवाई टली

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ममता बनर्जी की कैबिनेट के दो मंत्रियों फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के अलावा तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर, जो पहले तृणमूल कांग्रेस में ही थे, को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी निजाम पैलेस स्थित सीबीआई के कार्यालय में धरना देने पहुंच गयीं थीं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई कार्यालय में धरना दे रहीं थीं और बाहर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक हंगामा कर रहे थे. ममता के समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी की और सीबीआई कार्यालय में दाखिल होने की कोशिश की. इस दौरान राज्य पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में केंद्रीय बलों के जवानों को बुलाया गया, जिन्होंने बैरिकेडिंग करके स्थिति को नियंत्रित किया.

Also Read: नारद मामला: दबाव में कोर्ट ने फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी को दी थी जमानत? कलकत्ता हाइकोर्ट में सीबीआई ने कही ये बात

दूसरी तरफ, इन चार नेताओं की जमानत याचिका पर जब बैंकशाल कोर्ट परिसर में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही थी, तब प्रदेश के कानून मंत्री मलय घटक कोर्ट रूम में मौजूद थे. सीबीआई का आरोप है कि कानून मंत्री ने कोर्ट में पहुंचकर जज पर स्टिंग ऑपरेशन के आरोपित नेताओं को जमानत देने का दबाव बनाया.

Also Read: नारद केस: TMC के नेताओं के हाउस अरेस्ट पर CBI ने वापस ली याचिका, SC से मिली हाईकोर्ट जाने की सलाह

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें