11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: जूडो में सुशीला देवी ने जीता सिल्वर, विजय यादव को कांस्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को भारत को अप्रत्याशित सफलता मिली जब लॉन बॉल में भारतीय महिलाओं की ‘गुमनाम' चौकड़ी ने फाइनल में पहुंचकर ऐतिहासिक पदक पक्का कर लिया, जबकि जूडो में भारत की झोली में दो पदक आये. भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने महिला फोर्स स्पर्धा के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराया.

बर्मिंघम : भारतीय जूडो खिलाड़ी एल सुशीला देवी और विजय कुमार यादव ने राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: महिलाओं के 48 किलो और पुरुषों के 60 किलो वर्ग में सोमवार को यहां रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया. सुशीला को फाइनल में बेहद करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की मिशेला वाइटबूइ ने 4.25 मिनट में हराया. चार मिनट के नियमित समय में दोनों जूडो खिलाड़ियों कोई अंक नहीं बना पाये थे. वाइटबूट ने इसके बाद गोल्डन अंक जुटा कर मुकाबला जीत लिया.

चोटिल थी सुशीला देवी

वहीं यादव ने साइप्रस के पेट्रोस क्राइस्टोडोलिडेस को इप्पोन से अंक जुटाकर मात दी. सुशीला ने ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में भी रजत पदक जीता था. उन्होंने जीत के बाद कहा, यहां आने से पहले मुझे दाहिने अंगूठे में चोट लगी थी और तीन चार टांके आये थे. लेकिन मैं मानसिक रूप से मजबूत थी और मैने फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाया. चोट नहीं होती तो स्वर्ण जीत जाती. सुशीला ने इससे पहले सेमीफाइनल में मॉरीशस की प्रिसिला मोरांड को इप्पोन को शिकस्त देकर अपना पदक पक्का किया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मालावी की हैरियट बोनफेस को हराया था.

Also Read: CWG 2022: निरज चोपड़ा के बिना एथलेटिक्स में चुनौती पेश करेंगे भारतीय खिलाड़ी, मंगलवार से इवेंट्स शुरू
विजय यादव ने किया शानदार प्रदर्शन

यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और 58 सेकंड के भीतर ही जीत दर्ज कर ली. पुरुषों के 60 किलो रेपेशाज में यादव ने स्कॉटलैंड के डिनलान मुनरो को हराकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनायी थी. यादव को क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जोशुआ काज ने मात दी थी. वहीं जसलीन सिंह सैनी पुरुषों के 66 किलोवर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन काज से हार गये. वह सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड के फिनले एलेन से हारने के बाद कांस्य पदक के लिये खेल रहे थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने जूडो खिलाड़ियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को रजत और कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी और विजय कुमार यादव को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट किया, सुशीला देवी के शानदार प्रदर्शन से हर्षित हूं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उन्होंने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया. भविष्य के लिये शुभकामना. वहीं उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, विजय कुमार यादव ने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. उनकी सफलता भारत में खेलों के भविष्य के लिए अच्छी है. वह आगे भी ऐसे ही सफलता की नयी ऊंचाइयों को छूते रहें.

Also Read: CWG 2022, Live Streaming: कब और कहां फ्री में देखें कॉमनवेल्थ में भारत के इवेंट, यहां देखें पूरी सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें