15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से बरेली आने वाली रोडवेज बस यात्री की मौत, परिवार में कोहराम, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली से बरेली आने वाली रोडवेज बस यात्री की संदिग्ध मौत हो गयी. पुलिस ने यात्री की मौत होने की खबर परिजनों को दी. यात्री की मौत के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

बरेली. देश की राजधानी दिल्ली से बरेली आने वाली रोडवेज बस में सफर के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई. घर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक दिल्ली में मजदूरी करता था. वहीं, दूसरी घटना बरेली के रसूला चौराहा की है. जहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद टक्कर मारने बाला वाहन फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यात्री की मौत होने की खबर परिजनों को दी. यात्री की मौत के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

बस में यात्रा के दौरान संदिग्ध मौत

बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटी गांव निवासी मोरपाल (50 वर्ष) कि रोडवेज बस में यात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मोरपाल दिल्ली में रहकर काम करता था. वह शुक्रवार की शाम घर वापस लौटने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ था. लेकिन, रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई. बस बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड पर शनिवार की सुबह पहुंची. उस वक्त मोरपाल की मौत हो चुकीं थी. बस के परिचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से यात्री के परिजनों को सूचना दी. उन्होंने सेटेलाइट बस स्टैंड पर शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Also Read: प्रयागराज के दारागंज घाट पर हुआ उमेश पाल का अंतिम संस्कार, चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा
इलाज के दौरान इरफान की हुई मौत

पीलीभीत जनपद के बीसलपुर थाना क्षेत्र के मूसेली गांव निवासी इरफान अली (22 वर्ष) की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के पिता ने बताया कि इरफान अली का बहनोई बरेली के क्योंलड़िया थाने के मिर्जापुर गांव निवासी है. दामाद जाफर 2 दिन पूर्व अपनी ससुराल आएं थे. उनकी इरफान अली वापस घर छोड़ने जा रहे थे. लेकिन, बरेली के रसूला चौराहा पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद टक्कर मारने बाला वाहन फरार हो गया. लोगों की सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी. इलाज के दौरान इरफान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें