पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee) एक सप्ताह के उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की हैं. मुख्यमंत्री के दौरे के पलटवार अब विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी भी उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर को वह सिलीगुड़ी में एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 16 दिसंबर को फिर से उत्तर बंगाल का दौरा करेंगे. उस दिन उनके कई कार्यक्रम होंगे. विधानसभा अधिवेशन के दौरान छह दिसंबर को मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के दौरे पर गयी थीं. उस समय भाजपा परिषदीय दल ने उत्तर बंगाल के विधायकों से शुभेंदु अधिकारी की एक सभा कराने का अनुरोध किया.
इसे देखते हुए अधिकारी ने दो दिन के कार्यक्रम में जाने पर सहमति जतायी. पहले तय हुआ था कि 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में जनसभा की जायेगी. लेकिन पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के कारण नेताओं, कार्यकर्ताओं को लेकर इंडोर सभा की जायेगी. इसके बाद 16 दिसंबर को अलीपुरद्वार में शुभेंदु अधिकारी दो सभाओं को संबोधित करेंगे. यह सभा नागराकाटा व कुमारग्राम में होगी. भाजपा नेता मनोज टिग्गा ने कहा कि भाजपा ने भी यहां कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी है. वहीं, एक अन्य विधायक ने कहा कि उत्तर बंगाल में आकर सीएम ने झूठा वादा किया है. इसका पर्दाफाश करने के लिए अधिकारी यहां सभा करेंगे. उनका कहना था कि कई विस्फोटक तथ्यों के साथ विरोधी दल के नेता आ रहे हैं. यहां के तृणमूल नेताओं की नींद उड़ जायेगी.
Also Read: WB : अगले सप्ताह पीएम से मुलाकात करने के लिये दिल्ली जा सकती है ममता बनर्जी,जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
आगामी 24 दिसंबर को ब्रिगेड मैदान में गीता पाठ का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा जहां ब्रिगेड के कार्यक्रम को लेकर जोरशोर से तैयारी कर रही है, वहीं तृणमूल की ओर से भी कई जगह गीता पाठ के साथ चंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा है. मंत्री अखिल गिरि ने कहा कि वह कोलकाता में ही चंडी पाठ का आयोजन करेंगे, जबकि तृणमूल के सांसद कल्याण बनर्जी ने श्रीरामपुर के महेश में गीता पाठ में शामिल हुए. ब्रिगेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहने की संभावना है. बताया गया है कि राज्य के भाजपा नेता प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह कार्यक्रम भाजपा का नहीं है.
Also Read: West Bengal Breaking News :
पहाड़ी विकास के लिए जीटीए को 75 करोड़ और देने का ममता बनर्जी का प्रस्ताव