Swiggy Zomato Blinkit Order Records : जोमैटो और स्विगी जैसे फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म और ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म में पिछले साल की तुलना में नये साल की पूर्व संध्या पर इस साल अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर और बुकिंग देखी गईं. खानपान एवं जरूरत के सामान की ऑनलाइन बिक्री करने वाले जोमैटो, ब्लिंकिट और स्विगी जैसे मंचों पर आने वाले ऑर्डर में नये साल की पूर्व-संध्या पर बड़े पैमाने पर वृद्धि देखी गई. इन आपूर्ति मंचों के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर नये साल की पूर्व-संध्या पर मिले ऑर्डर के रुझानों के बारे में यह जानकारी दी.
2023 के आखिरी दिन डिलीवर किये 6 साल के बराबर ऑर्डर
जोमैटो के सीइओ दीपिंदर गोयल ने अपने पोस्ट में कहा कि नये साल की पूर्व-संध्या पर उनके मंच को 2015-2020 के दौरान नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लगभग उतने ही ऑर्डर लिये, जितने 2015, 16, 17, 18, 19, 20 को संयुक्त रूप से लिये थे. भविष्य को लेकर उत्साहित हैं. गोयल ने इसे दिलचस्प आंकड़ा बताते हुए कहा कि जोमैटो भविष्य को लेकर उत्साहित है.
Also Read: Swiggy पर मुंबई के शख्स ने मंगवाया 42.3 लाख रुपये का खाना, 2023 की टॉप डिश बनी बिरयानीFun fact: We’ve delivered almost as many orders on NYE 23 as we did on NYE 15, 16, 17, 18, 19, 20 combined 🤯
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2023
Excited about the future!
ब्लिंकिट ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड
ब्लिंकिट के सह-संस्थापक एवं सीइओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि इसे एक दिन में अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर और प्रति मिनट ऑर्डर मिले. इसके अलावा, एक दिन में सबसे ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स, टॉनिक वॉटर, चिप्स और हमारे डिलीवरी सहयोगियों को मिले टिप्स का रिकॉर्ड भी टूट गया है. इसमें फिलहाल कमी आती नहीं दिख रही. थैंक यू इंडिया.
We've already hit highest..
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2023
– ever orders in a day
– OPM (orders per minute)
– soft drinks & tonic water sold in a day
– chips sold in a day
– tips given to riders in a day (thank you India 🙏)
And it's not slowing down! All systems and stores holding up well till now 💪
ऑर्डर प्रति मिनट अब तक का सबसे अधिक
स्विगी के सीइओ रोहित कपूर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, नववर्ष की पूर्व-संध्या ने स्विगी फूड एंड इंस्टामार्ट के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये. टीम के साथ इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती. कपूर ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पर क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान मिले ऑर्डर को भी पीछे छोड़ दिया. स्विगी इंस्टामार्ट पर ऑर्डर प्रति मिनट अब तक का सबसे अधिक है. यह विश्व कप फाइनल के दौरान हमारे पिछले उच्चतम स्तर से 1.6 गुना अधिक है.
Also Read: Swiggy पर ऑर्डर किया पनीर चिली, भेज दिया चिकन चिली, खाकर बीमार हुआ शख्स; जानें पूरा मामलाNYE '24 broke all records across Swiggy Food and Instamart ! With the team at the stroke of midnight – could not be happier ! pic.twitter.com/fvP1I6c6yC
— Rohit Kapoor (@rohitisb) December 31, 2023
इस डिश की डिमांड रही सबसे ज्यादा
कपूर ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट पर क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान मिले ऑर्डर को भी पीछे छोड़ दिया. कपूर ने कहा, स्विगी इंस्टामार्ट पर ऑर्डर प्रति मिनट (ओपीएम) अब तक का सबसे अधिक है. यह विश्व कप फाइनल के दौरान हमारे पिछले उच्चतम स्तर से 1.6 गुना अधिक है. स्विगी पर इस दौरान बिरयानी के 4.8 लाख से अधिक ऑर्डर मिले और प्रति मिनट 1,244 पकवान के ऑर्डर दिये गए.
इन शहरों से मिले सबसे ज्यादा ऑर्डर
बाई नाउ, पे लाटर ऐप सिंपल के अनुसार 31 दिसंबर 2023 के अंतिम और 1 जनवरी, 2024 के शुरुआती घंटों में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 55 फीसदी अधिक लेनदेन किये गए. सबसे अधिक ऑर्डर बेंगलुरु, नयी दिल्ली, और मुंबई जैसे महानगरों से दिये गए, जबकि जयपुर, चंडीगढ़ और अहमदाबाद जैसे शहरों से भी नये साल की पूर्व संध्या पर ग्राहकों से जबरदस्त ऑर्डर मिले. रोचक बात यह कि इस बार नये साल की तैयारियां एक घंटे देर से शुरू हुईं. सिंपल ऐप के अनुसार, इस साल सबसे अधिक ऑर्डर रात को 8 और 9 बजे के बीच आये, जबकि पिछले साल सबसे अधिक ऑर्डर 7 बजे से 8 बजे के बीच आये थे.