मैटरहॉर्न (The Matterhorn)
आप स्विट्जरलैंड घूमने जाने की तैयारी कर रहे हो और आप की लिस्ट में मैटरहॉर्न ना हो, यह तो खुद के साथ नाइंसाफी होगी. मैटरहॉर्नजगह ही ऐसी है जिससे हर कोई देखना चाहता है 4478 मीटर मीटर की ऊंचाई पर यह आल्प्स पर्वत के सबसे ऊंचे पर्वतों में से एक है जो स्विट्ज़रलैंड तथा इटली के बॉर्डर पर स्थित है. जब आप इतनी ऊंचाई तक खुद चलकर चढ़ते हुए जाएंगे यह एक अलग ही तरह का एडवेंचर होगा. यदि आपको लगता है कि आप चढ़कर नहीं जा सकते तो आप इस पर्वत पर जाने के लिए “केबल कार” का सहारा भी ले सकते हैं.
स्विस राष्ट्रीय पार्क (Swiss National Park)
स्विस नेशनल पार्क दक्षिण स्विजरलैंड की रेहतियन पर्वत श्रंखला में बसा एक बेहद ही खूबसूरत पार्क है नेशनल पार्क का निर्माण 1 अगस्त सन 1910 में स्विजरलैंड के राष्ट्रीय छुट्टी दिवस पर किया गया था. यह पार्क यूरोप के सबसे पहले बसे पार्कों में से एक है वैसे तो स्विट्जरलैंड पूरा ही बेहद खूबसूरत देश है लेकिन स्विस नेशनल पार्क में आना आपको स्वर्ग में होने का एहसास कराता हैं.
जंगफ्राजोच (Jungfraujoch)
जंगफ्राजोच समुन्द्र तल से लगभग चार हजार मीटर ऊंची बर्नीज पर्वत श्रंखला के दो पर्वत जुन्ग्फ्राऊ तथा मोंच को जोड़ने वाला एक प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. जुंगफ्राजूच की समुन्द्र तल से ऊँचाई 3463 मीटर ह, इतनी उचाई पर स्थित होने के कारण जंगफ्राजोच यूरोप का शीर्ष भी कहा जाता हैं. यदि आप जुंगफ्राजूच की खूबसूरती का अच्छे से लुत्फ उठाना चाहते है तो आप स्फिंक्स से इसका पूरा नजारा देख सकते हैं. इस जगह की शूटिंग फिल्म हीरो(2003), क्रिश 3 (2023) और इसी साल रिलीज पठान(2025) इसी जगह शूट की गई है.
शिल्थॉर्न (Schilthorn)
शिल्थॉर्न स्विट्ज़रलैंड की बर्नीज पर्वत श्रंख्लायो में स्थित एक शिखर है जिसकी उचाई 2970 मीटर हैं. हर साल यहाँ हजारो की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. शिल्थॉर्न की तली में मुर्रेन नामक एक छोटा सा गाँव स्थित है जहाँ से आपको स्चिल्थोर्ण पहुँचने के लिए केवल कार मिल जाती हैं केवल कर से इस शिखर पर पहुँचना ही एक अनोखा व रोमांचित करने वाला अनुभव है आप यहां पर स्किंग (skeing) का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.
ज्यूरिख (Zurich)
स्विट्जरलैंड गए तथा ज्यूरिख नहीं देखा, फिर तो आपने आधा स्विट्जरलैंड ही नहीं देखा. ज्यूरिख एक बहुत ही मनमोहक करने वाला खूबसूरत शहर हैं, यहाँ आपको पुराने भवनों के साथ-साथ नए तरह के भवन भी देखने को मिलते हैं. जीवन जीने के लिए दुनिया के टॉप शहरो में शामिल यह शहर स्विट्ज़रलैंड का सांस्कृतिक व व्यावासिक हब भी हैं, तथा यह इस देश का सबसे बड़ा नगर भी हैं.
द राइन फॉल्स (The Rhine Falls)
द राइन फॉल्स स्विट्ज़रलैंड का सबसे प्रमुख झरना या जल-प्रपात हैं. इस झरने में पानी बहुत अधिक मात्रा में तथा तेजी से आता है जिस कारण इसे यूरोप का सबसे शक्तिशाली जल-प्रपात कहा जाता है. इस झरने पर बिजली बनाने के लिए कई बार प्रोजेक्ट शुरू किये गए लेकिन स्थानीय लोगो के अवरोध के बाद इन प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं किया गया. द राइन फॉल्स को 14000 से 17000 पुराना माना जाता हैं.
बर्न (Bern)
स्विट्ज़रलैंड घूमने की ख्वाइश रखने वाला हर व्यक्ति इसकी राजधानी बर्न के बारे में तो जानता ही हैं. यह एक बेहद ही आधुनिक एवं आकर्षक शहर है जहाँ हर साल लाखो शैलानी घूमने के लिए आते हैं. बर्न में घड़ियाँ बनाने का काम बहुत होता हैं यहाँ की घड़ियाँ आपको संसार के कोने-कोने तक देखने को मिल जाएगी. कहा जाता हैं कि इसका नाम बर्न इटली के एक शहर वेरोना के नाम पर पड़ा था जिसे 11वी शताब्दी के आस-पास बर्न के नाम से जाना जाता था.
लुगानो झील (Lake Lugano)
स्विट्ज़रलैंड जाने वाले हर पर्यटक की लिस्ट में जो एक नाम अवश्य मिलेगा वह है लुगानो झील (Lake Lugano). इस झील को देखने के बाद आप इसे संसार की सबसे सुन्दर व आकर्षक झील तो कहोगे ही साथ में लुगानो को आप पर्यटकों के घूमने के लिए सबसे सुन्दर जगहो में से एक भी कहेंगे.
जिनेवा (Geneva)
जिनेवा के बारे में आपने जरूर बचपन में अपनी किताबो में पढ़ा होगा संयुक्त राष्ट्र संगठन का मुख्यालय यहं होने की बजह से यह नगर हमेशा शुर्खियों में रहता हैं. राजनितिक परिपेक्ष से हटकर भी इस शहर में घूमने लायक बहुत अधिक अच्छी खूबसूरत जगह हैं. जिनेवा का ओपेरा हाउस, ऑर्केस्टा तथा झील आदि दुनियाभर से लाखो पर्यटकों का ध्यान अपनी और खीचते हैं.