29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tanishq Navratri Offer वाला मैसेज आपने भी तो फॉर्वर्ड नहीं किया? iPhone का लालच आपका बैंक अकाउंट खाली न कर दे!

What Is Tanishq Navratri Offer ?इस मैसेज में व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा जा रहा है. साथ ही, लिंक के साथ दावा किया जा रहा है कि भारतीय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क अपने ग्राहकों को एक कॉन्टेस्ट के साथ आईफोन 15 गिफ्ट में दे रहा है.

Tanishq Navratri Offer Real or Fake? व्हाट्सऐप पर नवरात्रि गिफ्ट वाला कोई मैसेज क्या आपके पास भी कहीं से आया है? अगर ऐसा है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. सबसे पहली बात तो यह है कि व्हाट्सऐप पर आनेवाले इस मैसेज को भूलकर भी आगे फॉरवर्ड न करें. यह एक स्कैम मैसेज है, जिसकी वजह से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. दरअसल, इस तरह का मैसेज आजकल के दिनों में व्हाट्सऐप पर बड़ी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. इस मैसेज में व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा जा रहा है. साथ ही, लिंक के साथ दावा किया जा रहा है कि भारतीय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क अपने ग्राहकों को एक कॉन्टेस्ट के साथ आईफोन 15 गिफ्ट में दे रहा है.

व्हाट्सऐप के मैसेज में क्या है?

व्हाट्सऐप पर आजकल यूजर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है. इसमें एक लिंक भेजा जा रहा है. साथ ही, लिंक के साथ दावा किया जा रहा है कि भारतीय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क अपने ग्राहकों को एक कॉन्टेस्ट के साथ आईफोन 15 गिफ्ट में दे रहा है. इस तरह का मैसेज इन दिनों व्हाट्सऐप पर तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है.

Also Read: WhatsApp Scam से रहें होशियार, ये तरीके आयेंगे आपके काम

व्हाट्सऐप मैसेज में आईफोन जीतने का मौका?

व्हाट्सऐप यूजर्स मैसेज में आये लिंक पर जैसे ही क्लिक करते हैं, तो उनसे आईफोन 15 जीतने के लिए कुछ सवाल किये जाते हैं. इस तथाकथित ऑफर में व्हाट्सऐप यूजर्स से तीन बेहद मामूली सवाल किये जा रहे हैं. यूजर्स से उनके जेंडर के बारे में पूछा जा रहा है.

इसके बाद तनिष्क (ज्वेलरी ब्रांड) के बारे में पूछा जा रहा है कि यह कैसा ब्रांड है. इसके बाद यूजर्स से उनकी उम्र की जानकारी ली जा रही है. इन तीन सवालों के साथ ही यूजर को कुछ हिडन गिफ्ट बॉक्स स्क्रीन पर दिखाये जाते हैं. इन बॉक्सेज में आईफोन 15 होने का दावा किया जाता है. इसके बाद यूजर को तीन चांस दिये जा रहे हैं.

तीन चांस में से किसी एक में यूजर अगर आईफोन 15 जीत लेता है, इसके बाद आगे के इंस्ट्रक्शन मिलते हैं. इसके बाद इस मैसेज को पांच व्हाट्सऐप ग्रुप या 20 कॉन्टैक्ट्स को फॉरवर्ड करने को कहा जाता है. इसके साथ यह कॉन्टेस्ट पूरा हो जाता है और आपसे अड्रेस की जानकारी मांगी जाती है. इसके साथ आप गिफ्ट ले सकते हैं. ऐसा इस वारल मैसेज में दावा किया जा रहा है.

Also Read: WhatsApp लेकर आ रहा कमाल का नया फीचर, फोटोज और वीडियोज पर अब रिप्लाई देना होगा आसान, जानें कैसे करता है काम

व्हाट्सऐप का यह मैसेज फेक है

सबसे पहले तो आपको बता दें कि व्हाट्सऐप का यह मैसेज फेक है. यह बात जान लीजिए कि जब भी कोई बड़ा ब्रांड या कोई कंपनी ऐसा ऑफर पेश करती है, तो वह इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर देते हैं. इसका उद्देश्य यह होता है कि अधिक से अधिक यूजर्स तक ऑफर की जानकारी पहुंचे. वहीं, तेजी से सर्कुलेट हो रहे व्हाट्सऐप के मैसेज में किये जा रहे दावे के अनुसार, तनिष्क के इस तरह के ऑफर की आधिकारिक जानकारी कहीं नहीं मिल रही है. इसका मतलब साफ है कि यह एक स्कैम है.

तनिष्क की प्रतिक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तनिष्क की ओर से उनके एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट को लेकर इस फेक ऑफर को लेकर प्रतिक्रिया आयी है. गौरतलब है कि इससे पहले आईफोन 15 को लेकर इंडिया पोस्ट का भी एक फेक व्हाट्सऐप मैसेज वायरल हुआ था. यूजर्स को हमारी सलाह है कि ऐसे स्कैम्स से बचकर रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें