21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा की Micro SUV कार मगर काम बड़ा, हुंडई एक्सटर फेल! 6 लाख की कीमत पर सफारी वाला सफर

माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन मिलता है.

Tata Motors Micro SUV Car: देश में इस समय कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड काफी है. हुंडई, होंडा, महिंद्रा, मारुति, टोयोटा जैसी कार कंपनियां ग्राहकों के सामने आकर्षक लुक, डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ नई-नई एसयूवी कारों को पेश कर रही हैं. ऐसे में, भला देसी कार बनाने वाली टाटा मोटर्स भी कहां पीछे रहने वाली थी. कम कीमत पर गरीबों और मिडिल क्लास फैमिली को किफायती कार देने वाली इस कंपनी ने 18 अक्टूबर 2021 को कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट वाले जमाने में माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच को लॉन्च किया था. पंच भले ही टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी कार है, लेकिन यह जुलाई 2023 में दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की एक्सटर को टक्कर देती है. हुंडई ने इस कार को जुलाई 2023 में लॉन्च किया था. टाटा पंच छोटी होकर भी सफारी की तरह कम से कम पांच सवारियों को बैठाकर सफर कराती है और कीमत भी कम लेती है. आइए, इस माइक्रो एसयूवी कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

टाटा पंच की कीमत किफायती

टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी कार काफी किफायती है, जो आम आदमी के बजट के अनुकूल है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत सिफ 6 लाख रुपये से शुरू होती है, जो हद से हद 9.52 लाख रुपये तक जाती है. यह कार चार वेरिएंट में आती है, जिसमें प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है. कैमो एडिशन इसके एडवेंचर और अकंप्लिश्ड वेरिएंट पर आधारित है. यह फाइव सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठकर आराम सफर सकते हैं. रेगुलर पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. टाटा पंच का ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है.

Also Read: Tata की इस सुपरमिनी सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक कार पर भारी छूट! 31 दिसंबर तक आखिरी मौका

टाटा पंच का इंजन दमदार

माइक्रो एसयूवी कार टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन मिलता है, लेकिन सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77 पीएस और 97 एनएम है. इसमें सीएनजी वेरिएंट के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Also Read: ‘बड़ा है तो बेहतर है’, इस लग्जरी सवारी में एक साथ 14 लोग करते हैं सफर…कीमत मात्र 10 लाख!

टाटा पंच के फीचर्स भी धांसू

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें, वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस से है. वहीं, कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें