अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अपनी रिलीज के सात दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है. साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित द कश्मीर फाइल्स का टिकिट खिड़की पर 8वां दिन का बॉक्स ऑफिस संग्रह प्रभास की बाहुबली 2 के स्तर पर ही है.
द कश्मीर फाइल्स का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 116.45 करोड़ रुपये है. फिल्म ने अपनी रिलीज के आठवें दिन सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ताजा ट्वीट के अनुसार, द कश्मीर फाइल्स डे 8 कलेक्शन बाहुबली 2 के बराबर है. बाहुबली 2 [19.75 करोड़] और #दंगल से भी अधिक [18.59 करोड़], दो आइकॉनिक हिट्स के सामने अब द कश्मीर फाइल्स ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर्स [सप्ताह 2] शुक्र 19.15 करोड़ की कमाई के साथ. कुल कमाई: 116.45 करोड़.”
#TheKashmirFiles creates HISTORY… *Day 8* of #TKF [₹ 19.15 cr] is AT PAR with #Baahubali2 [₹ 19.75 cr] and HIGHER THAN #Dangal [₹ 18.59 cr], the two ICONIC HITS… #TKF is now in august company of ALL TIME BLOCKBUSTERS… [Week 2] Fri 19.15 cr. Total: ₹ 116.45 cr. #India biz. pic.twitter.com/sjLWXV78J9
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2022
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और अब सोमवार तक कुल 175 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. हालांकि फिल्म विवादों का हिस्सा रहा है. हाल ही में, यह बताया गया था कि अग्निहोत्री का नवीनतम निर्देशन उद्यम सीबीएफसी द्वारा बिना किसी कटौती के पारित किया गया था और निदेशक भी बोर्ड का हिस्सा थे. आरोपों का जवाब देते हुए, फिल्म निर्माता ने इसे फेक न्यूज बताया है.
#TheKashmirFiles is a ONE-HORSE RACE… Day 9 [Sat] is HIGHER than *all 8 days*… Trending like #Baahubali2 in *Weekend 2*… There's a *strong possibility* of hitting ₹ 28 cr – ₹ 30 cr today [Day 10]… [Week 2] Fri 19.15 cr, Sat 24.80 cr. Total: ₹ 141.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/zYB0L6RiOj
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2022
Also Read: ‘Om Shanti Om’ की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं रणदीप हुड्डा, ऐसी है चर्चा
द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों द्वारा कश्मीर विद्रोह के दौरान सहे गए क्रूर कष्टों की सच्ची कहानी बताती है. यह एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला आख्यान है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है.