The Kashmir Files box office collection Day 4: द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म को सेलेब्स से लेकर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मूवी की कमाई भी अच्छी हो रही है. चौथे दिन फिल्म ने 16 करोड़ का कलेक्शन किया है.
द कश्मीर फाइल्स को सोमवार को काफी अच्छा रिस्पांस मिला. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, प्रारंभिक अनुमान के अनुसार सोमवार को लगभग 16 करोड़ का फिल्म ने कलेक्शन किया. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने टिकट खिड़की पर तहलका मचा दिया है. सिर्फ 650 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई है.
15.10 करोड़ की कमाई रविवार को हुई थी
हर बीतते दिन के साथ द कश्मीर फाइल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. दर्शकों की संख्या सिनेमाघरों में बढ़ रही है. पहले दिन फिल्म ने 3.55 करोड़ कमाए, जबकि शनिवार को 8.50 करोड़ का कलेक्शन हुआ. रविवार को मूवी ने 15.10 करोड़ की कमाई की. बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर ने अहम भूमिका निभाई है.
Also Read: The Kashmir Files BO Collection Day 3: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
कंगना रनौत ने फिल्म की तारीफ की
द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए बीते दिन कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. इतनी अच्छी फिल्म बनाई है. यह फिल्म इतनी काबिलेतारीफ है कि सभी इंडस्ट्री वालों को जो अभी छिपे हुए हैं अपने बिलों में चूहों की तरह…उन्हें निकलकर आना चाहिए. इसे प्रमोट करना चाहिए.’
दर्शन कुमार ने कही ये बात
बॉलीवुड एक्टर दर्शन कुमार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में एक संघर्षरत कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाई हैं. एक्टर ने न्यूज 18 को बताया कि, “मैंने बहुत सारे वीडियो देखे जो मेरे चरित्र, कृष्ण पंडित की भूमिका में आने के लिए सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध थे. मुझे कृष्णा पंडित और उनके परिवार के साथ हुई हर घटना को जीना पड़ा. यह बहुत दर्दनाक था. मैं लगभग डिप्रेशन में चला गया था.