22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: ऋषिकेश में मौजूद इन रहस्यमयी गुफाओं की कहानी बेहद है डरावनी, भूलकर भी घूमने न जाएं

Famous Mysterious Caves In Rishikesh: उत्तराखंड में मौजूद ऋषिकेश पूरे विश्व भर में योग नगरी के नाम से मशहूर है. हम आपको इस आर्टिकल में ऋषिकेश में मौजूद उन गुफाओं के बारे में बताएंगे, जहां जाने कि किसी की भी हिम्मत नहीं है.

Undefined
Photos: ऋषिकेश में मौजूद इन रहस्यमयी गुफाओं की कहानी बेहद है डरावनी, भूलकर भी घूमने न जाएं 5

Famous Mysterious Caves In Rishikesh: उत्तराखंड में मौजूद ऋषिकेश पूरे विश्व भर में योग नगरी के नाम से मशहूर है. इतना ही नहीं ऋषिकेश में कई ऐतिहासिक और पौराणिक जगहें भी मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में ऋषिकेश में मौजूद उन गुफाओं के बारे में बताएंगे, जहां जाने कि किसी की भी हिम्मत नहीं है.

Undefined
Photos: ऋषिकेश में मौजूद इन रहस्यमयी गुफाओं की कहानी बेहद है डरावनी, भूलकर भी घूमने न जाएं 6

वशिष्ठ गुफा (Vashisht Cave)

ऋषिकेश में मौजूद वशिष्ठ गुफा काफी चर्चा में रहता है. इसका इतिहास करीब 3000 हजार साल पुराना है. वशिष्ठ गुफा को एक रहस्यमयी गुफा कहा जाता है. इसे लेकर मान्यता है कि यहां आज भी भगवान राम के गुरु ऋषि वशिष्ठ की आत्मा भटकती रहती है. शाम होने के बाद इस गुफा के आसपास जाने से लोग डरते हैं.ग

Also Read: November 2023 में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें, यहां देखिए लिस्ट
Undefined
Photos: ऋषिकेश में मौजूद इन रहस्यमयी गुफाओं की कहानी बेहद है डरावनी, भूलकर भी घूमने न जाएं 7

बुधेर गुफाएं

ऋषिकेश से थोड़ी दूरी पर बुधेर गुफा है. जो काफी रहस्यमयी है. बुधेर गुफाएं को लेकर कहा जाता है कि इसकी चौड़ाई इतनी कम है कि काफी मुश्किल से कोई इसके अंदर जा सकता है. इस गुफा में कई लोग गए थे, लेकिन जैसे ही अंदर गए आगे नहीं पहुंच पाए. बताया जाता है कि आज भी शाम होते ही बुधेर गुफा के अंदर कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है.

Undefined
Photos: ऋषिकेश में मौजूद इन रहस्यमयी गुफाओं की कहानी बेहद है डरावनी, भूलकर भी घूमने न जाएं 8

मौनी बाबा गुफा

ऋषिकेश मौनी बाबा गुफा काफी चर्चित गुफा है. इसे लेकर कई कहानियां हैं. लोगों का मानना है कि मौनी बाबा गुफा पूरी तरह से रहस्यमयी से भरी हुई है. यहां घूमने के लिए वैसे तो विदेश से भी लोग आते हैं. लेकिन सूरज ढलते ही इस गुफा के आसपास कोई भी जाना नहीं चाहता है.

Also Read: दिसंबर के महीने में भारत की इन हसीन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, आपका दिल झूम उठेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें