13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल 2023 में सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले ये हैं 5 देश, जाने किन देश ने मारी पहली बाजी

ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स द्वारा जारी किए गए रैंकिंग से लता चला है कि इस साल बैंकॉक को लोगों ने पिछले साल जितना भाव नहीं दिया. पिछले साल इस लिस्ट में बैंकॉक पहले नंबर पर था. लेकिन इस बार पहली बारी हांगकांग (Hong Kong) ने मारी है.

Google Year in Search 2023: रिसर्च सेंटर और एजेंसियों द्वारा पूरे साल हर देश में किए जा रहे ट्रैवल पर नजर रहती है. हर साल के अंत में उन जगहों के बारे में खुलासा किया जिसे घूमने के लिए जाना लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है.

ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स द्वारा जारी किए गए रैंकिंग से लता चला है कि इस साल बैंकॉक को लोगों ने पिछले साल जितना भाव नहीं दिया. पिछले साल इस लिस्ट में बैंकॉक पहले नंबर पर था. लेकिन इस बार पहली बारी हांगकांग (Hong Kong) ने मारी है. इस रिपोर्ट की माने तो 26.6 मिलियन लोगों ने इस साल हांगकांग में यात्रा की है. विशेषज्ञों के अनुमान से आने वाले समय में कम से कम 31 मिलियन लोग आएंगे जो कि साल 2025 तक यह संख्या 44 मिलियन तक जा सकती है.

जाने यहां क्या है खास

हांगकांग डिज्नीलैंड के लिए फेमस है और यह पहले नंबर पर आता है. जिसके बाद विक्टोरिया पीक शहर घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है.

हैनान आइलैंड पर बिग बुद्ध देखने लोग जाते हैं.

मोंग कोक की बिजी सड़के और मार्केट जिसे लेडीज़ मार्केट के नाम से भी लोग जानते हैं. यहां नाइट मार्केट में शॉपिंग का अनुभव बेहद खास है.

सिम्फनी ऑफ़ लाइट्स का दृश्य भी काफी मनोहर होता है. रात 8 बजे यह लाइट शो होता है.

Also Read: Darjeeling Famous Places: टाइगर हिल से लेकर हैप्पी विला तक, जरूर घूमने जाएं दार्जिलिंग की इन जगहों पर

दूसरे नंबर पर यह देश

पिछले साल नंबर एक पर रहे बैंकॉक इस साल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हो गया है, हालांकि पिछले साल दूसरे नंबर पर पेरिस था, लेकिन इस साल लिस्ट में काफी बदलाव हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल बैंकॉक में 21.2 मिलियन लोग घूमने गए. इस साल हांगकांग की वजह से बैंकॉक रेस में दूसरे स्थान पर हो गया है.

यहां की खास बात

थाईलैंड का ग्रैंड पैलेस लोग जरूर घूमने जाते हैं.

इसके अतिरिक्त वाट अरुण मंदिर भी सबसे ज्यादा घूमने जाने वाली जगह है. यहां एक सोने से बना बुद्ध है जिसे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बनाया गया है. डेमो सदीक फ्लोटिंग मार्केट में लोगों की काफी भीड़ होती है. यहां आप नाव पर बैठकर शॉपिंग करते हैं. खाओ सैन रोड अपने भोजन के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है.

Also Read: Nepal Tour: फरवरी 2024 में फ्रेंड्स के साथ बना रहे हैं नेपाल घूमने का प्लान, तो IRCTC के इस पैकेज को करें बुक

लिस्ट में तीसरे नंबर का देश

इस साल लंदन में यात्रियों की कुल संख्या 19.2 मिलियन रही है. इसकी वजह से यह तीसरे स्थान पर रहा. यह अनुमान है कि साल 2025 तक इसकी संख्या बढ़कर 25 मिलियन तक पहुंच जाएगी.

यहां की खास बात

बिग बेन जिसे वर्ल्ड फेमस क्लॉक कहा जाता है, लंदन की सबसे फेमस जगह है. इसके अलावा दुनिया का सबसे महंगा घर बकिंघम पैलेस भी काफी फेमस है. रॉयल ओपेरा हाउस भी काफी पसंद की जाती है.

Also Read: Places To Visit In Goa: गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगह

चौथे नंबर पर रहा ये देश

सिंगापुर में इस साल 16.6 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय यात्री घूमने के लिए पहुंचे हैं जिसके कारण इसे चौथे नंबर पर रखा है. इसकी आबादी से तीन गुना ज्यादा लोग इसे देखने पहुंचे इस साल.

पांचवें नंबर आया यह देश

पिछले साल पांचवें नंबर पर दुबई था लेकिन इस साल यह जगह मकाऊ ने लेली है. साल 2023 में अब तक 15.4 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटक यहां पहुंचे हैं. चीन के इस शहर का नाम लिस्ट में भले ही पांचवें नंबर पर है, लेकिन आने वाले कुछ सालो में इसमें भरी वृद्धि की उम्मीद है.

Also Read: PHOTOS: पशुपतिनाथ मंदिर से लेकर घंटाघर तक, ये हैं काठमांडू में घूमने की बेस्ट जगहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें