शहर के रेलवे आरइ कॉलोनी स्थित ई ब्लॉक क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण, कीमती सामान और 70 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली. यह घटना रेलनगरी में चर्चा का विषय बना है. जानकारी के अनुसार रेलवे के आरई कॉलोनी ई ब्लॉक क्वार्टर संख्या 134/2 निवासी शत्रुघ्न शर्मा चक्रधरपुर रेल मंडल के गैंगमेन (इंजीनियरिंग विभाग) मुख्यालय में कार्यरत हैं. शनिवार शाम को बेटे का जन्मदिन मनाने जमशेदपुर गये थे. इसी दौरान चोरों ने शनिवार रात में क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और आभूषण समेत कीमती सामानों की चोरी कर ली. रविवार सुबह जब रेल कर्मी अपने क्वार्टर पहुंचे, तो देखा कि उनके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया. अंदर जाकर देखा तो क्वार्टर के सभी सामान बिखरे पड़े थे. अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था.
उन्होंने सामानो और नगद राशि की जांच की तो सब गायब मिला. उन्होंने चक्रधरपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस संबंध में रेल कर्मी शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि सोने के कान की दो बाली, 70 हजार रुपये नगद और घर के सामान चोरी कर ले गये. शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि पूरी तरह जांच के बाद ही चोरी का आकलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पत्नी और बच्चों के आने के बाद सही जानकारी दे पायेंगे. चोरों ने बॉक्स पलंग को खोलकर उसमें रखे नगद रुपये और सोने के आभूषणों की चोरी कर ली है. घटना के बाद से रेलकर्मी एक बार फिर दहशत में हैं.
Also Read: जमशेदपुर : छठ को लेकर शहर के 62 नदी-तालाब पर बेहतर व्यवस्था की तैयारी, किये जा रहे विशेष इंतजाम