15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के सौंदर्यीकरण के लिए बनाए गए वाटर पार्क की रेलिंग उखाड़ ले गये चोर

राउरकेला में चोरी की घटना आए दिन बढ़ते जा रही है. हॉकी वर्ल्ड कप के समापन के बाद यहां सौंदर्यीकरण के लिए बनाए गए वाटर पार्क की रेलिंग चोर उखाड़ ले गए.

राउरकेला. हॉकी वर्ल्ड कप को लेकर सड़कों को चकाचक करने के साथ पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है. साथ ही शहरवासियों के मनोरंजन के लिए विभिन्न पार्क बनाये गये. इसमें बसंती कॉलोनी डीएवी तालाब का वाटर पार्क के तौर पर सौंदर्यीकरण किया गया. गत पांच जनवरी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वाटर पार्क का उद्घाटन किया था. लेकिन रखरखाव व सुरक्षा के अभाव में शहर के आकर्षण का केंद्र रहे इस वाटर पार्क की सुंदरता पर अब ग्रहण लगता जा रहा है.

वाटर पार्क की रेलिंग कई जगह से चोरी

चोरों ने वाटर पार्क पर लगी रेलिंग की कई जगहों से चोरी कर ली है. इस पार्क में बोटिंग सिस्टम, पार्क, दीवार निर्माण व वाटर फाउंटेन, वॉल पेंटिंग, तारों की चहारदीवारी आदि पर 14 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये गये हैं. उद्घाटन के दिन शहरवासियों ने डीएवी तालाब में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. लेकिन, उद्घाटन के बाद से बोटिंग की व्यवस्था भी आज तक नहीं हो सकी. वहीं, सुरक्षा के अभाव में तालाब को घेरने वाले लोहे के छड़ों की दिन-प्रतिदिन चोरी हो रही है.

सुरक्षा में चूक

वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद चंद ही दिनों में दीवार के दोनों ओर से लोहे के छड़ों की चोरी हो गयी. सुरक्षा व्यवस्था इतनी ढीली है कि अगले कुछ महीनों में सभी लोहे के छड़ों की चोरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

20 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट

वाटर पार्क के आसपास आने वाले दर्शकों के लिए प्रवेश द्वार पर आरएमसी द्वारा टिकट की व्यवस्था की गयी है. 20 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट का दाम है, जबकि दूसरी तरफ का अंचल पूरी तरह से खुला पड़ा है. स्थानीय बस्ती के निवासी को यहां से वाटर पार्क में प्रवेश करने से रोकने वाला कोई नहीं है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर डीएवी वाटर पार्क की सुरक्षा कड़ी नहीं हुई, तो एक दिन यहां से पानी का फव्वारा और तालाब के आसपास की लाइट की भी चोरी हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें