15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympic: तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन से हारे बजरंग पूनिया, कांस्य पदक की उम्मीद अब भी बरकरार

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) से आज भारत के लिए दूसरी बुरी खबर आयी है. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) सेमीफाइनल मुकाबले में हार गये हैं. अब पूनिया कांस्य पदक के लिए आरओसी के गादझिमुराद राशिदोव से भिड़ेंगे.

टोक्यो : कुश्मी में भारत की गोल्ड या सिल्वर मेडल पाने की उम्मीदों पर आज पानी फिर गया. 65 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के बजरंग पूनिया आज तीन बार के वल्ड चैंपियन अजरबैजान के हाजी एलियेव से हार गये. हाजी ने बजरंग को 12-5 से हराया. एलियेव शुरू से ही बजरंग पर हावी रहे. उनके दांव को बजरंग समझ नहीं पाए और आखिर तक प्वाइंट के लिए कोशिश करते रहे.

पहले सत्र में ही एलियेव ने बजरंग पर 4-1 की बढ़त बनायी. उसके बाद दूसरे सत्र में बजरंग का वापसी का भरपूर प्रयास किया लेकिन उन्हीं के दांव में फंसाकर एलियेव ने बजरंग को पटखनी दे दी और तीन अंक बटोर लिए. इस प्रकार एलियेव ने बजरंग पर 7-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद बजरंग ने फिर 2 अंक लिये और तुरंत एलियेव ने भी दो अंक बटोर लिया.

अब मैच चंद सेकंड के लिए बाकी बचा था. बजरंग ने दांव लगाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन एलियेव ने उनके हर दांव को बचा लिया. हालांकि आखिर पलों में बजरंग ने 2 अंक और लेकर अपना स्कोर 5 तक पहुंचाया. जब तक एलियेव 11 अंक बटोर चुके थे. एलियेव के एक दांव को बजरंग के कोच ने चैलेंज किया, लेकिन वे चैलेंज हार गये और एलियेव का स्कोर 11 से 12 हो गया.

Also Read: PM मोदी ना होते तो Olympics में पदक से चूक जाती मीराबाई चानू! मणिपुर के सीएम ने किया बड़ा खुलासा
अब कांस्य के लिए बजरंग लगायेंगे दांव

विश्व के नंबर दो खिलाड़ी बजरंग का सेमीफाइनल में हारना भारत के लिए एक बड़ा झटका है. बजरंग गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. कांस्य पदक के बजरंग को अब आरओसी के गादझिमुराद राशिदोव से भिड़ना होगा. यह मुकाबला आज ही होगा. ओलिंपिक मेडिलिस्ट योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया कि हार खेल का एक पहलू मात्र है बजरंग. अब लड़ाई कांस्य की है, जी जान से खेलो, कांस्य हमारा होगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें