Tokyo Olympics 2020 : ओलंपिक के पहले दिन आर्चरी (तीरंदाजी) से भारत को भले निराशा लगी हो पर दूसरे दिन अच्छी खबर आई है. शनिवार को भारत ने एलिमिनेशन राउंड में चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) हरा दिया है. भारत की दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) की टीम ने 5-3 से टाइपे को हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. बता दें कि मिश्रित टीम मैच में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम पहला सेट हार गई. इसमें चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) 36-35 से जीती.
Mixed recurve archery pair of @ImDeepikaK and @pravinarcher beats Chinese Taipei 5-3 and advances to Quarter Finals of #Tokyo2020. They will play their quarterfinal later today at 11:04 AM (IST)
Send in your wishes and #Cheer4India pic.twitter.com/hjycX1ZZFq
— SAI Media (@Media_SAI) July 24, 2021
तीरंदाजी दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपे के खिलाफ पहला सेट गंवाने के दूसरा सेट टाइ खेला और फिर तीसरा और चौथा सेट अपने नाम करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. बता दें कि तीरंदाजी मिक्स्ड टीम का पहला सेट चीनी ताइपे ने जीता. भारत ने कुल 35 का स्कोर किया, जबकि चीनी ताइपे ने 36 का स्कोर किया.बता दें कि भारतीय तीरंदाजी संघ ने मिक्स्ड इवेंट में दीपिका के साथ प्रवीण की जोड़ी बनाने का फैसला किया.
Also Read: बेहद खास होने जा रहा है Tokyo Olympics, पहली बार देखने को मिलेगा ये बड़ा बदलाव
पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि दीपिका पति अतनु दास के मिक्स्ड इवेंट में उतरेंगी. वहीं शुक्रवार को रैंकिग राउंड में दिपिका 9वें स्थान पर थीं. रैंकिंग राउंड में पहली तीन पोजिशन पर साउथ कोरिया की तीरंदाज रहीं। कोरिया की आन सान 680 अंकों के साथ पहले, जंग मिन्ही (677) दूसरे और कांग झी (675) तीसरे पर स्थान पर रहीं. वहीं भारत के शीर्ष रिकर्व तीरंदाज प्रवीण जाधव रैंकिंग फील्ड में पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी रैंकिंग दौर में 31वें स्थान पर रहे, जबकि अतनु दास (Atanu Das) और तरुणदीप राय की जोड़ी क्रमश: 35वें और 37वें स्थान पर रही. बता दें कि दीपिका कुमारी, अतनु दास, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव की चौकड़ी इस खेल में देश को पहला ओलिंपिक पदक दिलाने की उम्मीद के साथ टोक्यो पहुंची है.