Tokyo Olympics 2020 : खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का शुभारंभ आज से होने जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच इसका आयोजन होने जा रहा है. टोक्यो ओलंपिक में इस बार दुनियाभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. आज शाम होने वाले ओपनिंग सेरेमनी को कोरोना के कारण बेहद ही सामान्य सा रखा गया है. ओपनिंग सेरेमनी में भारत के बस 18 ही एथलीट शामिल होंगे. इनके अलावा कार्यक्रम में 6 अधिकारी भी होंगे. इसे बार ओलंपिक में बहुत कुछ खास होने वाला है, आइए जानते हैं इसके बारे में…
-
चार नये खेल ओलिंपिक में जोड़े गये हैं, जिनमें सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, कराटे शामिल हैं
-
टेबल टेनिस में पहली बार मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले होंगे
-
जूडो खेल 1964 ओलिंपिक में आ गया था, लेकिन इस बार मिक्स्ड टीम इवेंट होंगे
-
इस साल स्वीमिंग में एक नया बदलाव लाया गया है. 800 मीटर की रेस को पुरुषों के इवेंट में शामिल किया गया है, जबकि 1,500 फ्रीस्टाइल इवेंट महिला प्रतियोगिता में शामिल हुई है
-
रियो ओलिंपिक में वॉटर पोलो में आठ महिला टीमों ने भाग लिया था. इस बार महिलाओं की दो नयी टीमों के साथ संख्या 10 होंगी
Also Read: आज से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ, जाने कब और कैसे देखें Tokyo Olympics का रंगारंग उद्घाटन समारोह
-
2020 टोक्यो ओलिंपिक में कयाक खेल में भी महिलाओं के तीन इवेंट बढ़ा कर पुरुष खेलों से तीन इवेंट कम कर दिये गये है. महिलाओं के इवेंट में कयाक सिंगल 200 मीटर, कयाक डबल्स 500 मीटर इवेंट को जोड़ा गया है
-
रोइंग खेल में पुरुषों के हल्के चार इवेंट को 2020 ओलिंपिक से हटा दिया गया है, जबकि महिलाओं के चार इवेंट्स जोड़े गये हैं. 1966 के बाद ओलंपिक रोइंग कार्यक्रम में यह पहला बदलाव है
-
पहली बार अर्चरी में मिक्स्ड टीम इवेंट भी शामिल किया गया है
-
बॉक्सिंग में महिला खिलाड़ियों की संख्या को तीन से बढ़ा कर पांच कर दिया है, जबकि पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 10 से आठ कर दी गयी है