16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics Day 6: बैडमिंटन, तीरंदाजी में भारत ने पदक की ओर बढ़ाया कदम, बॉक्सिंग में मैरी कॉम का सफर समाप्त

Tokyo Olympics 2020 : भारत के लिए ओलंपिक में आज का दिन शानदार रहा है. पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ दिन की शुरुआत की. तीरंदाजी में स्टार आर्चर अतनु दास क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं. जबकि पीवी सिंधू भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं. ओलंपिक के हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

तैराकी में साजन प्रकाश सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चूके

तैराकी में भारत को झटका लगा है. साजन प्रकाश 100 मिटर बटरफलाइ में सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गये हैं. साजन प्रकाश अपने पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे नहीं छोड़ पाये. साजन ने 53.45 सेकंड में पूरा किया.

बॉक्सिंग में मैरीकॉम कोलंबिया की बॉक्सर से हारकर ओलंपिक से बाहर

बॉक्सिंग में महिलाओं के 51 किग्रा के अंतिम 16 में मैरीकॉक कोलंबिया की बॉक्सर वालेंसिया से हारकर बाहर हो गयी हैं. मैरीकॉम को वालेंसिया ने 3-2 से हराया.

एथलेटिक्स में भारत के अभियान का आगाज करेंगे दुतीचंद और साबले

ओलिंपिक भारतीय एथलेटिक्स दल शुक्रवार को तोक्यो में अपने अभियान का आगाज करेगा जबकि पदक उम्मीद भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा चार अगस्त को चुनौती पेश करेंगे. भारत के 26 सदस्यीय दल में से सिर्फ चोपड़ा ही तोक्यो आने से पहले यूरोप में अभ्यास कर सके. उन्होंने ओलंपिक से पहले तीन ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेले लेकिन पहले दो में स्थानीय खिलाड़ी ही भाग ले रहे थे.

मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल में 5वें स्थान पर

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर टोक्यो ओलिंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता की महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन (प्रिसीजन) में 5वें स्थान पर हैं. भारत की ही शूटर राही सरनोबत 25वें स्थान पर हैं.

बॉक्सर सतीश कुमार ने जीता मैच 

भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार जमैका के ब्राउन रिकॉर्डो को हरा दिया है. राउंड ऑफ 16 के इस मैच को भारतीय मुक्केबाज ने 4-1 से आसानी से अपने नाम किया.

अतनु दास ने किया कमाल 

कोरिया के हो जिनहेक और अतनु दास के बीच हुए रोमांचक मुकाबलें में भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मारी. भारत के स्टार खिलाड़ी ने कोरिया के खिलाड़ी को 6-5 से मात दी. इस मुकाबले में तीन सेट टाई रहा था.

भारत ने गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना को दी मात 

भारतीय हॉकी टीम का शानदार शफर जारी है. टीम इंडिया ने आज अर्जेंटीना को 3-1 से करारी शिकस्त दी. आपको बता दें कि अर्जेंटीना मौजूदा गोल्ड मेडलिस्ट है.

सिंधु ने जीता मुकाबला 

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का शानदार मुकाबला जारी है. सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को आसानी से मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना लिया है. सिंधु अब पदक से मात्र एक कदम दूर हैं.

सिंधु ने जीता पहला सेट 

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का मुकाबला जारी है. टोक्यो के मुसाशिनो स्पोर्ट्स प्लाजा के कोर्ट 3 पर सिंधु का मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से जारी है. फिलहाल बढ़त बनायी हुई है, उन्होंने पहला सेट जीत लिया है.

शूटिंग के मैच जारी 

मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक के तीसरे इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. ये उनका आखिरी इवेंट है. वहीं, राही सरनोबत इस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं.

हॉकी का मुकाबला जारी 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का आज मुकाबला अर्जेंटीना के खिलाफ जारी है. आपको बता दें कि अर्जेंटीना मौजूदा गोल्ड मेडलिस्ट है. भारत ने पिछले मैच में स्पेन को आसानी से मात दी थी. वहीं आज का मुकाबला जीतना भारत के लिए अहम है.

रोइंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

अरविंद सिंह और अर्जुन लाल की जोड़ी फाइनल बी में 5वें स्थान पर रहीं. इसका मतलब है कि उनकी फाइनल रैंकिंग 11वीं होगी. यह भारत का रोइंग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत मेडल के फाइनल ए के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था

भारत के आज के मुकाबले 

  • तीरंदाजी- सुबह 7:30 बजे: अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपे), पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 एलिमिनेशन मैच,

  • सेलिंग - सुबह 8:35 बजे से- केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ

  • - नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस

  • - विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेसर रेस

  • मुक्केबाजी - सुबह 8:48 बजे: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो

  • अंतिम-16- दोपहर 3:36 बजे: एमसी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम-16

  • स्विमिंग- दोपहर 4:16 बजेः साजन प्रकाश, मेन्स 100 मीटर बटरफ्लाय- हीट 2

  • गोल्फ - सुबह 4.00 बजे से- अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले

  • नौकायन - सुबह 5:20 से: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन)

  • निशानेबाजी - सुबह 5:30 बजे: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन

  • घुड़सवारी - सुबह 6:00 बजे: फौवाद मिर्जा

  • हॉकी - सुबह 6:00 बजे: भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल-ए मैच

  • बैडमिंटन- सुबह 6:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क), महिला एकल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें