18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल : हर थाने में आला अधिकारी सुनेंगे जन-शिकायतें

पश्चिम बंगाल में आम लोगों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने व उनकी समस्याएं सुनने के लिए अब बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट नयी पहल करने जा रहा है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का गठन जनवरी 2012 में हुआ था, पर पंचायत चुनाव और 2019 के आम चुनाव के बाद से ही बैरकपुर अंचल अशांत रहा है.

पश्चिम बंगाल में आम लोगों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने व उनकी समस्याएं सुनने के लिए अब बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट नयी पहल करने जा रहा है. कई बार लोग अपने स्थानीय थाने में जाने से भी हिचकते हैं, कई बार पुलिस पर शिकायत नहीं लेने का भी आरोप लगता है. कई दफा शिकायत के बावजूद अपेक्षित सक्रियता नहीं दिखाने का भी इल्जाम लगता है. ऐसे में शिकायती लोग आला पुलिस अफसरों से भी नहीं मिल पाते. पर अब ऐसे लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ाने के लिए आला पुलिस अधिकारी स्थानीय थाने में हाजिर रहेंगे.

Also Read: रामपुरहाट सीबीआई कैंप में पहुंची सीआईडी फोरेंसिक टीम, शुरू किया नमूना संग्रह का काम
अपराध कम करने को 2012 में बना कमिश्नरेट

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का गठन जनवरी 2012 में हुआ था, पर पंचायत चुनाव और 2019 के आम चुनाव के बाद से ही बैरकपुर अंचल अशांत रहा है. इसे लेकर कई बार पुलिस अफसरों में फेरबदल हुए. फिलहाल पुलिस कमिश्नर अलोक राजौरिया हैं. पर बीच-बीच में बमबाजी, गोलीबारी व राजनीतिक हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं. इसके मद्देनजर जगदल, भाटपाड़ा, बीजपुर समेत कुछ थानों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. इसके बाद भी कई बार अप्रिय घटनाएं हो जाती हैं. बीच में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक व्हॉट्सएप नंबर भी जारी किया था, जिस पर फोन कर शिकायत की जा सकती है.

कुछ जगहों पर रहेंगे सीपी

कमिश्नरेट के अधीन कुछ थाना क्षेत्र अशांत रहते आये हैं. ऐसे थानों में जन-समस्याएं सुनने के लिए एसीपी रैंक से लेकर डीसीपी रैंक के अधिकारी शाम को छह से सात बजे तक रहेंगे ही, पर बीच-बीच में ऐसे थानों में बैठक होगी, जिसमें सीपी भी मौजूद रहेंगे. इनमें जगदल, भाटपाड़ा, बरानगर, कमरहट्टी, टीटागढ़ व खड़दह थाने शामिल हैं

कब थाने जहां रहेंगे आला पुलिस अधिकारी

  • 19 दिसंबर हालीशहर, शिवदासपुर, नोआपाड़ा, खड़दह और बरानगर

  • 20 दिसंबर बीजपुर, जेटिया, नैहाटी, जगदल, बैरकपुर, टीटागढ़, बेलघरिया, दक्षिणेश्वर और निमता

  • 21 दिसंबर शिवदासपुर, वासुदेवपुर, खड़दह, न्यू बैरकपुर, नागेरबाजार

  • 22 दिसंबर बीजपुर, जेटिया, नैहाटी, जगदल, बैरकपुर, घोला, कमरहट्टी और दमदम

  • 23 दिसंबर नागेरबाजार, रहड़ा, मोहनपुर, शिवदासपुर, भाटपाड़ा

  • 26 दिसंबर दक्षिणेश्वर, टीटागढ, न्यू बैरकपुर, बीजपुर, शिवदासपुर, वासुदेवपुर और नोआपाड़ा

  • 27 दिसंबर हालीशहर, घोला, कमरहट्टी और दमदम

  • 28 दिसंबर बेलघरिया, बरानगर, नागेरबाजार, बैरकपुर, रहड़ा, जगदल और नोआपाड़ा

  • 29 दिसंबर बीजपुर, शिवदासपुर, वासुदेवपुर, भाटपाड़ा, खड़दह, घोला, न्यूबैरकपुर, निमता और दमदम

  • 30 दिसंबर हालीशहर, नैहाटी, जगदल

Also Read: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने कोलकाता पुलिस से मांगी मोहलत
क्या कहते हैं बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर

बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजौरिया ने बताया कि आमजन की समस्याओं का हल करने और उनकी विभिन्न शिकायतें सुनने के वास्ते बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट यह पहल कर रहा है. हर थाने में यह पहल की जा रही है. इस पहल से आम लोगों की समस्याओ का भी हल होगा. साथ ही ऐसे लोग सीधे पुलिस से कनेक्ट कर पायेंगे. इससे पुलिस पर लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा. इसके लिए जल्द ही आम लोगों को नगर निकायों के जरिये जागरूक किया जायेगा.

23 थाने में 19 दिसंबर से होगी यह पहल

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से हर थाने में वरीय पुलिस अधिकारी आमजन की शिकायतें सुनेंगे और उनका तत्काल निराकरण भी करेंगे. कमिश्नरेट के एसीपी से लेकर डीसीपी रैंक तक के अधिकारी हर थाने में निर्दिष्ट दिन एक घंटे तक उपस्थित रहेंगे. यह समय शाम को छह से सात बजे तक निर्धारित है. उस दौरान आम लोगों की समस्याएं सुन कर उच्चाधिकारी हल निकालने को सचेष्ट होंगे. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सूत्रों की मानें, तो कमिश्नरेट में तीन जोन हैं -.नॉर्थ, सेंट्रल व साउथ जोन. महिला पुलिस थाना औऱ साइबर थानों के अलावा कमिश्नरेट में तीनों जोन को मिला कर कुल 23 थाने हैं, जिनमें 19 दिसंबर से यह पहल होगी. हर दिन तीन से चार थानों में आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट कक्षा नवीं-दसवीं में शिक्षकों के 100 से अधिक रिक्त पदों पर जल्द भर्ती का आदेश

रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह उत्तर 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें