15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bullet से भी तेज रफ्तार से बढ़ी Toyota की 7 सीटर कार की प्राइस, जानें कितनी हो गई महंगी

टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन ऑप्शन में आती है, जिसमें 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस प्रति 245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस प्रति 500एनएम) में उपलब्ध है. डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

Toyota Fortuner Price in India: साल 2024 के आते ही भारत में कारों की बिक्री और उत्पादन करने वाली देसी-विदेशी कार कंपनियों ने मॉडलों की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया. इसमें हैचबैक, प्रीमियम, सेडान और एसयूवी कारें शामिल हैं, जिनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसी सिलसिले में जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा-किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी कीमत में बुलेट ट्रेन के स्पीड से भी अधिक तेजी के साथ बढ़ोतरी कर दी है. मजे की बात यह है कि टोयोटा की डीजल इंजन वाली फॉर्च्यूनर एक लीटर ईंधन पर करीब 8.0 किलोमीटर का माइलेज देती है, जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल इंजन एक लीटर ईंधन पर 10.0 किलोमीटर का माइलेज देती है. बाजार में इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर का इंजन स्पेसिफिकेशन

Undefined
Bullet से भी तेज रफ्तार से बढ़ी toyota की 7 सीटर कार की प्राइस, जानें कितनी हो गई महंगी 4

टोयोटा फॉर्च्यूनर दो इंजन ऑप्शन में आती है, जिसमें 2.7 लीटर पेट्रोल (166पीएस प्रति 245एनएम) और 2.8 लीटर टर्बो डीजल (204पीएस प्रति 500एनएम) में उपलब्ध है. डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. डीजल मॉडल में इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी रखा गया है.

Also Read: रतन टाटा गरीबों को तोहफे में देंगे माइक्रो एसयूवी कार, जल्द आएगी बाजार में
टोयोटा फॉर्च्यूनर के फीचर्स

Undefined
Bullet से भी तेज रफ्तार से बढ़ी toyota की 7 सीटर कार की प्राइस, जानें कितनी हो गई महंगी 5

इस 7 सीटर टोयोटा कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्टैंडर्ड वेरिएंट में 8.0 इंच और लेजेंडर वेरिएंट में 9.0 इंच डिस्प्ले) दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. वहीं, लेजेंडर वेरिएंट में 20-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके अलावा, लेजेंडर वेरिएंट में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में से 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं.

Also Read: राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने इस कार से जाएंगे PM Modi, सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत

Undefined
Bullet से भी तेज रफ्तार से बढ़ी toyota की 7 सीटर कार की प्राइस, जानें कितनी हो गई महंगी 6

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर की प्राइस में इजाफा किया है, जिसके चलते ये एसयूवी कार 70,000 रुपये तक महंगी हो गई है. भारत के एक्स-शोरूम में टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी कार की कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल प्राइस 51.54 लाख रुपये है. यह 7 सीटर कार है, जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं. बाजार में इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से है.

Also Read: बिना प्रोसेसिंग फीस के सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहा SBI, ये है लास्ट डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें