21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोमुंहे सांप की तरह दो इंजन यूज करती है Toyota की ये कार, फीचर के दम पर दुश्मन बेदम

हाइब्रिड कारें उस दोमुंहे सांप की तरह काम करती हैं, मौका पड़ने पर जिनका इस्तेमाल किसी भी तरीके से किया जा सकता है. इन कारों में दो तरह के इंजन होते हैं. इनमें एक पारपंरिक ईंधन पेट्रोल-डीजल से चलने वाले आईसीई होते हैं और दूसरा सीएनजी-हाईड्रोजन गैस या इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाले इंजन दिए जाते हैं.

Toyota Innova Hycross Hybrid: जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) इलेक्ट्रिक कार बनाने में यकीन नहीं करती. इसके बजाय वह हाइब्रिड कार बनाना अधिक पसंद करती है. हालांकि, इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार को लेकर टाटा-टोयोटा में जंग चल रही है और टाटा ने टोयोटा की हाइब्रिड कारों को लेकर सरकार से नालिश भी की है. लेकिन, टोयोटा… टोयोटा है. उसकी अपनी मर्जी. उसने सरकार को हाइब्रिड का अर्थ और फायदा दोनों समझा दिया है. तब अब वह अपनी हाइब्रिड कारों को अपडेट कर रही है.

बता दें कि हाइब्रिड कारें उस दोमुंहे सांप की तरह काम करती हैं, मौका पड़ने पर जिनका इस्तेमाल किसी भी तरीके से किया जा सकता है. दरअसल, हाइब्रिड कारों में दो तरह के इंजन होते हैं. इनमें एक पारपंरिक ईंधन पेट्रोल-डीजल से चलने वाले आतंरिक दहन इंजन (आईसीई) होते हैं और दूसरा सीएनजी-हाईड्रोजन गैस या इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाले इंजन दिए जाते हैं. सीएनजी-हाईड्रोजन गैस के खत्म अथवा इलेक्ट्रिक बैटरी के डिस्चार्ज होते ही गाड़ी खुद-ब-खुद पारंपरिक ईंधन वाले आतंरिक दहन इंजन पर शिफ्ट हो जाती है, जिसकी वजह से लंबी दूरी का सफर आसान हो जाता है और उपभोक्ता को ज्यादा खर्च भी नहीं पड़ता. टोयोटा ने नवंबर 2023 के दौरान भारत में इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड कार को लॉन्च किया है. यह कार भी दोधारी तलवार या दोमुंहे सांप की तरह काम करती है. लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप हाइब्रिड वेरिएंट्स की बुकिंग फिलहाल लेनी बंद कर दी है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर 29.72 लाख रुपये तक जाती है. यह हाइब्रिड कार छह वेरिएंट्स में आती है, जिसमें जी, जीएक्स, वीएक्स, वीएक्सओ, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) शामिल है. यह एमपीवी हाइब्रिड कार 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में आती है. इस कार में थर्ड रो की सीट को मोड़ देने पर 991 लीटर का बूट स्पेस बन जाता है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में कलर ऑप्शन

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस सात एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस के साथ आती है. इसमें ब्लैकिश अगेहा फ्लेक, सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटेलिक, एटीट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटेलिक शामिल है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिलीमीटर है.

Also Read: गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर Enfield Bullet से करतब दिखाएंगे सेना के जवान, 65 साल का मजबूत सााथ

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का इंजन और ट्रांसमिशन

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 186 पीएस की पावर और 206 एनएम (संयुक्त) का टॉर्क जेनरेट करती है. इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है, जो 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वर्जन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह गाड़ी फुल टैंक में 1,000 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है. इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंचने में 9.5 सेकंड लगते हैं.

Also Read: Mini कूपर ईवी से कोई सुपर नहीं, फुल चार्ज में 402 किमी रेंज!

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स और मुकाबला

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड एमपीवी कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ट्विन 10-इंच रियर पैसेंजर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: रतन टाटा ने ‘पंच’ की शुरू की ‘पंचायत’, गरीबों के घर पहुंचने लगी ईवी कार

वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके तहत लेन कीप और डिपार्चर असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. बाजार में यह कार किआ कैरेंस और महिंद्रा मराजो के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम है, जबकि किआ कार्निवल से कहीं अधिक सस्ती है.

Also Read: हैदराबादी महिला को मिली Lotus Eletre EV की पहली डिलीवरी, फुल चार्ज में 400 किमी रेंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें