Toyota Resumes Deliveries: बड़ी लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स पिकअप ट्रक की डिलीवरी फिर से शुरू कर दिया है. सर्टिफिकेशन संबंधी अनियमितताओं की वजह से अक्टूबर 2023 में दुनिया की दिग्गज लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ने इनकी डिलीवरी रोक लगा दी थी. इन तीनों मॉडलों की व्यापक समीक्षा और सुधार प्रक्रिया के बाद टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस बात की पुष्टि की है कि इन मॉडलों को पावर देने वाले डीजल इंजन अब भारतीय नियमों का अनुपालन करते दिखाई देंगे.
टोयोटा ने फीचर्स में नहीं किया है बदलाव
टोयोटा ने सर्टिफिकेशन संबंधी शिकायतों को दूर करने के बाद अपने पॉपुलर मॉडल फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा और हाइलक्स पिकअप ट्रक के मेन फीचर्स में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. हालांकि, टोयोटा ने बाजार के रुझान और ग्राहकों के रिस्पॉन्स के आधार पर मामूली अपडेट करने से इनकार नहीं किया है.
Also Read: 10 से 15 लाख रुपये तक की 7 सीटर 5 CNG कारों का क्रेज अधिक, मारुति अर्टिगा टॉप पर
इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की वापसी महत्वपूर्ण
इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की वापसी भारत में टोयोटा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. सर्टिफिकेशन संबंधी मसले को पारदर्शी तरीके से सुलझाकर कंपनी ने अपनी नैतिकता और सूझबूझ का परिचय दिया है. इन पॉपुलर मॉडलों को वापस लाकर टोयोटा ने अपनी विश्वसनीयता और प्रदर्शन के साथ ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए मोबलिटी बाजार में टिके रहने में कामयाबी हासिल की है.
Also Read: बिग बट ब्यूटीफुल! Ford के इस सुपर ट्रक के सामने Toyota Hilux पिकअप बौना
फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा और हाइलक्स भारत में काफी पॉपुलर
इनोवा क्रिस्टा अपने बड़े इंटीरियर और कम्फर्टेबल राइडिंग के साथ बड़े परिवारों और बेड़े के ऑपरेटरों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन गई है. इस बीच, फॉर्च्यूनर दमदार उपस्थिति और ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जाना जाती है. एडवेंचर टूर करने वालों के बीच यह मॉडल काफी पॉपुलर है. वहीं, हाइलक्स पिकअप ट्रक मजबूती और बेमिसाल क्षमता का प्रतीक है. यह देश में यूटिलिटी बायर्स के लिए पसंदीदा ऑप्शन है. अस्थायी झटके के बावजूद इन मॉडलों की पॉपुलरिटी अटूट बनी हुई है.
Also Read: बड़े लोगों की बड़ी Triumph बाइक! प्राइस केवल 11.83 लाख रुपये और फीचर्स की तो पूछो मत