Digilocker App: कई बार वाहन चलाते समय उसके डॉक्युमेंट हमारे पास न होने की वजह से हमारे लिए कई तरह की मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं. आपको बता दें वाहन चलाते समय उसका सारा डॉक्युमेंट हमारे पास होना बेहद जरुरी हो जाता है. लेकिन, कई बार हम इसे अपने साथ लेकर निकलना भूल जाते हैं. अगर हालात ऐसे हों और पुलिस वाहन की चेकिंग करे तो ऐसे में हमारा भारी चालान भी कट जाता है.
अब घबराने की जरुरत नहीं: अगर आपके पास कभी वाहन के डॉक्युमेंट का हार्ड कॉपी अवेलेबल न हो तो ऐसे में आपको घबराने की जरुरत नहीं है. अब आप सिर्फ एक मोबाइल ऐप की मदद से अपने कार या बाइक का डॉक्युमेंट अपने साथ रखने के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. आपको सिर्फ इस ऐप को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद आप इसे डॉक्युमेंट्स की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐप के अंदर रख सकते हैं ये डॉक्युमेंट्स: जिस मोबाइल ऐप के बारे में हम आपको आज बता रहे हैं उसके अंदर आप ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, पॉल्युशन अंडर कंट्रोल समेत कई तरह के डॉक्युमेंट्स ई-फॉर्मेट में रख सकते हैं. अगर ट्रैफिक पुलिस आपको रोके और डॉक्युमेंट्स की मांग करें तो आप इन डॉक्युमेंट्स को भी दिखा सकते हैं. आपको बता दें ऐप के अंदर मौजूद डॉक्युमेंट्स को वैलिड माना जाएगा क्योंकि, भारत सरकार इन्हें खुद सर्टीफाय करती है.
Also Read: Traffic Rule Violation: ऑनलाइन कट गया है ट्रैफिक चालान? घर बैठे मात्र 2 मिनट में चेक करें स्टेटसडिजिलॉकर काम की ऐप: आज हम जिस ऐप के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और ऐप नहीं बल्कि, डिजिलॉकर ऐप है. बता दें इस मोबाइल ऐप को भारत सरकार ने जरुरी डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन फॉर्मेट में रखने के लिए पेश किया था. इस ऐप के अंदर आप सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस या फिर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को ही नहीं बल्कि, आधार, पैन और स्कूल-कॉलेज के मार्कशीट को भी स्टोर करके रखने के लिए कर सकते हैं.
ओरिजिनल कॉपी रखने की जरुरत नहीं: अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें इस ऐप के अंदर किसी भी डॉक्युमेंट की डिजिटल कॉपी सेव होती है. इन डॉक्युमेंट्स का हम जरुरत के समय इस्तेमाल भी कर सकते हैं. डिजिलॉकर में मौजूद सभी ऐप्स को पूरी से वैलिड माना जाता है. अगर आपके स्मार्टफोन में यह ऐप उपलब्ध है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरुरी डॉक्युमेंट्स के हार्ड कॉपीज को अपने साथ रखने की जरुरत नहीं है.
Also Read: Traffic Challan: गलत चालान कट गया तो मत हों परेशान ? कैंसिल करवाने के लिए फटाफट करें ये काम….आधार नंबर से लिंक्ड होता है डिजिलॉकर: डिजिलॉकर ऐप की एक खास बात यह भी है कि यह आधार से लिंक्ड होता है. इस ऐप के अंदर अपने डॉक्युमेंट्स को सिक्योर रखने के लिए यूजर्स को 1GB क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाती है. अपने डॉक्युमेंट्स को देखने के लिए आपको ऐप में यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होता है.