12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Traffic System: धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था देख भड़के उप परिवहन आयुक्त, सौ से अधिक ऑटो पर 6 लाख का जुर्माना

डीटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने धनबाद पहुंचे उप परिवहन आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार रविराज शर्मा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देख भड़क गये. जिसके बाद 100 से अधिक ऑटो बिना परमिट के पकड़ाने पर लगभग छह लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.

Dhanbad news: डीटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने धनबाद पहुंचे उप परिवहन आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार रविराज शर्मा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देख भड़क गये. उन्होंने डीटीओ कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को फटकार लगायी और ट्रैफिक विभाग को बुलाकर ऑटो चालकों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने खुद अभियान का नेतृत्व किया. इस दौरान सौ से अधिक ऑटो बिना परमिट के पकड़ाये. उनपर लगभग छह लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.

Also Read: Cyber Fraud Case: 15 लाख की साइबर ठगी मामले में बाघमारा कॉलेज से कांको का छात्र गिरफ्तार

ऑटो चालकों पर लगाया जुर्माना

अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश यादव सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि इस दौरान पूजा टॉकिज व श्रमिक चौक के समीप ऑटो के कागजात की जांच की गयी. कागजात नहीं होने पर सौ से ज्यादा ऑटो को जब्त कर ऑटो चालकों पर लगभग छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. परिवहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कागजात पेश नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह अभियान जारी रहेगा.

ऑटो के कागजातों की जांच

वहीं, केंदुआ प्रतिनिध के अनुसार उप परिवहन आयुक्त के निर्देश पर धनबाद जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों ने धनबाद बोकारो मुख्यमार्ग के किनारे केंदुआडीह थाना के समीप गुरुवार को टेंपो के कागजात की जांच की. परिवहन विभाग की टीम ने 16 ऑटो को कागजातों के अभाव में पकड़कर केंदुआडीह थाना के हवाले कर दिया.

बल्क में बनाये जायेंगे परमिट

इधर, गुरुवार की शाम डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रविराज शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिवहन विभाग व ऑटो संघ के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से ऑटो परिवहन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. ऑटो संघ के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं रखीं. बताया कि ऑटो का परमिट बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रक्रिया जटिल होने के कारण अनेक आवेदन परिवहन विभाग के कार्यालय लंबित हैं. श्री शर्मा ने संघ से बल्क में परमिट का आवेदन देने को कहा. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी बल्क में प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन 15 दिनों में करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य समस्याओं पर परिवहन पदाधिकारी से सामंजस्य कर समाधान कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें