23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: 14 दिसंबर तक 16 ट्रेनें रद्द, कई डायवर्ट, दक्षिण पूर्व रेलवे ने जारी किया लिस्ट, देखें

नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण 14 दिसंबर तक करीब 16 ट्रेनें रद्द की गई हैं. वहीं विजयवाड़ा डिवीजन में रॉलिंग कॉरिडोर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द और डायवर्टेड ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है.

Indian Railways: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन में राजनांदगांव से कलमना डिवीजन के बीच कन्हान स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य को देखते हुए 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है. 4 से 16 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है. इस कारण टाटानगर समेत अन्य स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

  • टाटा इतवारी एक्सप्रेस 4 से लेकर 12 दिसंबर तक

  • इतवारी टाटा एक्सप्रेस 6 से 14 दिसंबर तक

  • हावड़ा सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस हावड़ा से 8 दिसंबर को रद्द रहेगी

  • सीएसएमटी मुंबई से हावड़ा एक्सप्रेस 10 दिसंबर को रद्द रहेगा

  • शालीमार से ओखा एक्सप्रेस ओखा से 10 दिसंबर और शालीमार-ओखा शालीमार से 12 दिसंबर को रद्द रहेगा

  • हटिया एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस 8 और 9 दिसंबर को और एलटीटी से हटिया एक्सप्रेस 10 और 11 दिसंबर को रद्द किया गया है

  • संतरागाछी से पुणे हमसफर एक्सप्रेस 9 दिसंबर को और पुणे से संतरागाछी एक्सप्रेस पुणे से 11 दिसंबर को रद्द रहेगा

  • हजूर साहेब नांदेड़(एनइडी) संतरागाछी 04 और 11 दिसंबर को रद्द रहेगी

  • संतरागाछी से हजूर साहेब नांदेड़(एनइडी) 06 और 13 दिसंबर को रद्द रहेगी

  • मालदा टाउन से सूरत एक्सप्रेस 02 और 09 दिसंबर को रद्द रहेगी

  • सूरत से मालदा टाउन एक्सप्रेस 04 और 11 दिसंबर को रद्द रहेगी

  • लोकमान्य तिलक से शालीमार एक्सप्रेस 08, 09, 11 और 12 दिसंबर को रद्द रहेगी

  • शालीमार से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 10, 11, 13 और 14 दिसंबर को रद्द रहेगी

रोलिंग ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी 9 एक्सप्रेस ट्रेनें

साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन में रॉलिंग कॉरिडोर ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर विभिन्न रुट की 9 एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. दपू रेलवे के मुताबिक यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-गुडीवाड़ा-भीमवरम टाउन- निउदवोलु जंक्शन होकर चलेंगी.

दिसंबर में डायवर्टेड रूट से चलने वाली ट्रेनें

  • 22643 एर्नाकुलम -पटना – 4 व 11 दिसंबर को

  • 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी – 6,8,13 व 15 दिसंबर को

  • 13351 धनबाद-एलेप्पी – 4 से 17 दिसंबर तक

  • 18111 टाटा-यशवंतपुर – 7 व 14 दिसंबर को

  • 12376 जसीडीह-तांबरम – 6 व 13 दिसंबर को

  • 22837 हटिया-एर्नाकुलम – 4 व 11 दिसंबर को

  • 18637 हटिया-बेंगलुरु – 9 व 16 दिसंबर को

  • 12835 हटिया-बेंगलुरु – 5,10,12 व 17 दिसंबर को

  • 12889 टाटा-बेंगलुरु – 8 व 15 दिसंबर को

Also Read: कोहरे का असर : फरवरी तक इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें