खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को खरसावां की जोरडाही पंचायत के जोजोपी गांव तथा बड़ाआमदा के आमदा गांव में आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन का शिलान्यास किया. झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से दोनों गांवों में करीब 25-25 लाख की लागत से आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन का निर्माण किया जायेगा. लोगों को संबोधित करते विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में खरसावां विस क्षेत्र में 137 जनजातीय कला भवन बनेंगे. खरसावां विधानसभा के सभी क्षेत्रों के गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
हर वर्ग के लोगों के लिये कार्य कर रही है राज्य सरकार
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों के लिये कार्य कर रही है. राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से जागरूक हो कर लाभ उठाने की अपील की. 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है. शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया जा रहा है.
सुझाव पर करेंगे अमल
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि विकास को लेकर लोग सुझाव दें, उस पर गंभीरता से अमल किया जायेगा. जर्जर सड़कों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है. श्री गागराई ने कहा कि जनता से किए हुए एक-एक वायदे पूरे हो रहे हैं. मौके पर मुख्य रूप से नायडू गोप, कृष्णा प्रधान, अनूप सिंहदेव, मुन्ना गोप, धानु मुखी, सानगी हेंब्रम, सुकरा महतो, मीरा हांसदा, कुनी बोदरा, सरीता बोदरा, सत्यवान गागराई, रानी बानरा, मंजु हाईबुरु, राजू होनहागा, राहुल होनहागा, राजाराम पाडेया आदि उपस्थित थे.