खूंटी (चंदन कुमार) : मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले हॉकी खिलाड़ी थे. वे संविधान सभा के सदस्य थे. सांसद भी बने. संविधान सभा में आदिवासियों के हक की बात की. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने बुधवार (तीन जनवरी) को जयपाल सिंह मुंडा के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को जागृत होने की आवश्यकता है. आज इक्के-दुक्के लोग आगे बढ़ रहे हैं. संख्या इतनी कम है कि सामाजिक दृष्टि से मजबूत होने के बाद भी विकास की दृष्टि से पीछे ही हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को आदिवासियों से आगे बढ़ने का आह्वान किया है. आदिवासी समाज का पिछड़ापन देश का भी पिछड़ापन है. प्रधानमंत्री ने विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी का आह्वान किया है कि सब मिलकर आगे बढ़ें.
भगवान बिरसा मुंडा ने कहा था- जल, जंगल और प्रकृति हमारा जीवन है : अर्जुन मुंडा
भगवान बिरसा मुंडा ने कहा था कि जल, जंगल और प्रकृति ही हमारा जीवन है. यह प्रकृति नैसर्गिक बनी रहनी चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनजातीय मंत्रालय द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन राज्य सरकार उस राशि को खर्च नहीं कर पा रही है. इससे पहले उन्होंने टकरा में जयपाल सिंह मुंडा के समाधि स्थल पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी. टकरा गांव के मोड़ पर स्थित जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण भी किया. इस अवसर पर गांव में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र, एसपी अमन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्रीकांत विस्पुते, प्रमुख छोटराय मुंडा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया
केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने टकरा गांव में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. साथ ही टकरा नाला पर वियर योजना और टकरा मैदान में स्टेडियम निर्माण का शिलान्यास तथा टकरा नाला में सिंचाई योजना और इस्टर्न स्टोरेज पांड का उद्घाटन किया.