21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: हाथ में तिरंगा, जुबान पर चक दे इंडिया

बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में सोमवार को इंडिया बनाम जर्मनी का मैच देखने के लिये बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी. हॉकी वर्ल्ड कप की भांति एफआइएच लीग हॉकी में भी इंडिया का मैच देखने आये दर्शकों में देशभक्ति का जबरदस्त जज्बा देखा गया.

  • एफआइएच प्रो लीग हॉकी का मैच देखने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

  • गालों पर टैटू बनाकर मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हॉकी प्रेमी

Also Read: Odisha News: आज राजगांगपुर पहुंचेंगे 5टी सचिव वीके पांडियन, विशेष तोहफे की उम्मीद

बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में सोमवार को इंडिया बनाम जर्मनी का मैच देखने के लिये बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी. हॉकी वर्ल्ड कप की भांति एफआइएच लीग हॉकी में भी इंडिया का मैच देखने आये दर्शकों में देशभक्ति का जबरदस्त जज्बा देखा गया. स्टेडियम में अधिकांश दर्शक हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे थे.

Also Read: Odisha News: 964 करोड़ रुपये की योजनाओं से जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार

वहीं स्टेडियम में प्रवेश करने से पहले दर्शकों को अपने गालों पर तिरंगा का टैटू बनाते देखा गया. मैच शाम के सात बजे से शुरू होने के कारण शाम के पांच बजे से ही यहां पर दर्शकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. सभी दर्शक स्टेडियम के अलग-अलग गेटों पर तिरंगे के साथ नजर आये. साथ ही लोगों को अपने गालों पर तिरंगे का टैटू बनवाते समय काफी उत्साहित देखा गया.

Also Read: Odisha Fire: ओडिशा के पुरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग के कारण और बुझाने में ‘देरी’ की जांच के लिए बनी कमेटी

इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. मैच के दौरान जैसे ही भारतीय खिलाड़ी जर्मनी टीम के गोल पोस्ट की ओर जाते हुए देखे जाते तो पूरा स्टेडियम चक दे इंडिया व जय हो की गूंज से गूंजने लगता था. इस दौरान दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा था. भारतीय टीम के हर गोल पर दर्शकों के खुशी का ठिकाना नहीं था.

Also Read: Odisha News: ओड़िशा में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें