पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. मतगणना के दौरान तृणमूल और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर जारी रही थी. हालांकि चुनाव का परिणाम आ चुका है और धूपगुड़ी में एक बार फिर तृणमूल ने कब्जा कर लिया है. धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने जीत का परचम लहराया है. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. सत्ताधारी दल ने बीजेपी को हरा कर धूपगुड़ी पर कब्जा किया है. काउंटिंग में कड़ी टक्कर के बाद तृणमूल ने धूपगुड़ी सीट बीजेपी से छीन ली है. पंचायत चुनाव के बाद यह जीत तृणमूल के लिये बड़ी जीत मानी जा रही है.
तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर धूपगुड़ी पर कब्जा कर लिया है. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार 313 वोटों से जीते. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय को 96 हजार 961 वोट मिले है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय को 92 हजार 648 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित लेफ्ट उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय को 13 हजार 666 वोट मिले.
Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरातृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल उम्मीदवार की जीत के बाद सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर पोस्ट कर धुपुगुड़ी के लोगों और तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा नफरत और कट्टरता की राजनीति के बजाय विकास की राजनीति अपनाने के लिए धूपगुड़ी के लोगों को धन्यवाद. लोगों से जुड़ने के लिए अथक प्रयास करने के लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को सलाम. हम धूपगुड़ी के विकास को सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
Thank you #Dhupguri, for embracing the politics of development over hatred and bigotry. Saluting every AITC worker for their tireless efforts in connecting with the people. We're committed to leaving no stone unturned in ensuring Dhupguri's all-round development. 🙏🏻
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) September 8, 2023
জয় বাংলা 💪🏻
धूपगुड़ी में उत्सव का माहौल है. जैसे ही पार्टी उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय जीते. सत्तारूढ़ तृणमूल के समर्थकों ने धूपगुड़ी में उत्सव का माहौल है. समर्थकों ने मिठाइयां बंटनी शुरू कर दी है. तृणमूल नेता व पूर्व मंत्री गौतम देव ने गाना गाकर जीत का जश्न मनाया. तृणमूल ने भाजपा के हाथ से धूपगुड़ी छीन लिया है. उपचुनाव की गिनती के बाद तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय को 4,000 से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
Also Read: भाजपा ने ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘इंडिया बनाम भारत’ बहस छेड़ी : अभिषेक बनर्जीअभिषेक बनर्जी ने धूपगुड़ी उपचुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि यदि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में “इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी, तो रसोई गैस की कीमत कम होकर 500 रुपये हो जायेगी. भाजपा के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल को मजबूत करने की जरूरत है, तभी बंगाल का हित होगा, नहीं तो भाजपा नीत केंद्र यदि वे वोट के लिए रुपये देते हैं, तो उसे ले लें, क्योंकि यह आम जनता से लूटी गयी राशि ही है, लेकिन वोट उस ‘बड़े फूल’ को नहीं, बल्कि ‘जोड़ा फूल’ को दें.” धूपगुड़ी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में तृणमूल को समर्थन करने की अपील करते हुए सांसद बनर्जी ने यह भी कहा कि यदि उक्त सीट पर उनकी पार्टी की जीत होती है, तो वह वादा करते हैं कि इस साल 31 दिसंबर तक धूपगुड़ी क्षेत्र को अलग उपमंडल घोषित कर दिया जायेगा. वह धूपगुड़ी के निवासियों के हित के लिए जो कर सकते हैं, करेंगे.
Also Read: व्यवसाय में बंगाल पूरी दुनिया के लिये बनेगा आकर्षण का केन्द्र : ममता बनर्जीधूपगुड़ी में सत्ताधारी पार्टी की जीत पर मंत्री फिरहाद हकीम ने भी प्रतिक्रिया दी है. इस दिन फिरहाद हकीम ने कहा कि लोगों को ममता बनर्जी के विकास पर भरोसा है. विकास पर अंतिम फैसला होगा, सांप्रदायिकता पर नहीं. भाजपा को लोकसभा चुनाव के दौरान देश से बाहर निकालने का रास्ता तैयार कर रही है जनता.
Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा