अलीगढ़ में दो युवतियों ने सर्राफा बाजार में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की. सर्राफा बाजार और फूल चौराहा शहर का अति संवेदनशील इलाका है. हालांकि धार्मिक नारेबाजी सुनकर राहगीर दुकानदार सहम गए. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां नशे में थी. थाना कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार में दो युवतियों द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई. विशेष समुदाय की दोनों युवतियों ने सांप्रदायिक व धार्मिक नारेबाजी की. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया है. घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र की है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम दोनों युवतियां सर्राफा बाजार पहुंची थी. कुछ देर सर्राफा बाजार में घूमने के बाद वहीं धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी. धर्म विशेष के लोगों को अपशब्द कहकर अपमानित करने लगी. सूचना मिलते ही सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज नितिन राठी महिला पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों युवतियों को समझने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मानी नहीं, देखते-देखते हंगामा तेज कर दिया. वहीं, पुलिस को भी अपशब्द कहने लगी, मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मी दोनों को पकड़ कर थाने ले गई. जहां से पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
इस दौरान दोनों युवतियां पुलिस पर कई बार हमलावर हुईं. एक बार तो ईंट उठाकर पुलिसकर्मियों को मारने का प्रयास किया. इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे डाली. इस दौरान पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. इस ड्रामे में शामिल एक युवती एएमयू की छात्रा बताई जा रही है. इसको लेकर पुलिस ने एएमयू से संपर्क साधा है, हालांकि एएमयू की तरफ से अभी कोई स्पष्ट नहीं किया गया है कि युवती वहां की छात्रा है. दोनों युवतियां बहन बताई जा रहीं हैं. जो थाना सिविल लाइन के सर सैय्यद नगर के सब्बूर अपार्टमेंट में रहतीं हैं.
Also Read: अलीगढ़ में खाद की ब्लैक मार्केटिंग और ओवर रेटिंग, प्रशासन शिकायत मिलते ही करेगा एक्शन
इस घटना को लेकर सब्जी मंडी चौकी प्रभारी नितिन राठी ने मुकदमा दर्ज कराया है. नितिन राठी ने अपनी तरफ से तहरीर में बताया कि फूल चौराहे पर दो लड़कियां अलीना खानम (23 साल) और अक्सा (19 साल) बिना नंबर वाली स्कूटी से आई. वहीं, बीच चौराहे पर खड़े होकर आने जाने वालों पर चीखने चिल्लाने लगी. अभद्र और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने लगी. दोनों लड़कियां नशे की हालत में प्रतीत हो रही थी. वहीं, दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है. घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि दोनों युवतियां नशे में थी. उनका मेडिकल कराया गया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रचलित है. जिला अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि पुलिस दो युवतियों का अल्कोहल चेक कराने को आई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कमेंट करेंगे. वहीं पुलिस ने थाना कोतवाली में धाना 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया है.