13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानों में हेडफोन, मोबाइल में गेम, ट्रेन गुजरी और दो युवकों ने जिंदगी को कह दिया अलविदा

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के धानतला से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नदिया जिले के धानतला में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर भगवान ने दोनों की जिंदगी कैसे छीन ली. घटना नदिया जिले के धानतला में पंचबेरिया हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुई है. घटना की खबर मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के धानतला से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. नदिया जिले के धानतला में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर भगवान ने दोनों की जिंदगी कैसे छीन ली. घटना नदिया जिले के धानतला में पंचबेरिया हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुई है. घटना की खबर मिलने के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Also Read: बंगाल में कोरोना से तीसरे कैंडिडेट की मौत, TMC प्रत्याशी काजल सिन्हा के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो स्थानीय युवक अरफुल ढबक और बप्पर शेख शनिवार की रात करीब आठ बजे रेलवे लाइन पर बैठे थे. दोनों कानों में हेडफोन लगाकर मोबाइल में गेम खेलने मशगूल थे. इसी बीच तेज रफ्तार से मालगाड़ी गुजरी. दोनों युवक गेम खेलने में इतने बिजी थे कि उन्होंने गुजर रही मालगाड़ी की सीटी नहीं सुनी. अचानक दोनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए. घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया.

Undefined
कानों में हेडफोन, मोबाइल में गेम, ट्रेन गुजरी और दो युवकों ने जिंदगी को कह दिया अलविदा 2
Also Read: बंगाल के जलपाईगुड़ी के चाय बागान में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप, वन विभाग ने तेज की जांच, VIDEO

इस भीषण हादसे की खबर मिलने पर आसपास के इलाके में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर रानाघाट जीआरपी की टीम मौक पर पहुंची. घटनास्थल से दोनों युवकों के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया. चश्मदीदों के मुताबिक दोनों युवकों ने मालगाड़ी की सीटी तक नहीं सुनी. दोनों मोबाइल में गेम खेलने में बिजी थी. उनकी लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें