15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET 6 दिसंबर की परीक्षा आज, एग्जाम से पहले जान लें ये नियम

कई अभ्यर्थी प्राकृतिक आपदा के कारण अपने परीक्षा केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच सके थे और उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया जा रहा है. अब यूजीसी नेट चरण 2 की परीक्षा जो 6 दिसंबर को होने वाली थी वह आज 14 दिसंबर को होगी.

UGC NET December 6 Exam 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने घोषणा की है कि चेन्नई और आंध्र प्रदेश के चक्रवात प्रभावित उम्मीदवारों की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट दिसंबर 2023) परीक्षा जो पहले 6 दिसंबर के लिए निर्धारित थी वह आज 14 दिसंबर को होगी. एनटीए ने दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग ने कहा कि उस दिन इन जगहों के कई अभ्यर्थी प्राकृतिक आपदा के कारण अपने परीक्षा केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच सके और उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया गया है.

परीक्षा में 83 विषय हैं शामिल

बता दें कि यह परीक्षा 14 दिसंबर को चेन्नई और नेल्लोर में चक्रवात प्रभावित उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा. केवल उन उम्मीदवारों के लिए जो निर्धारित सभी विषयों की परीक्षा में 06 दिसंबर 2023 को शामिल नहीं हो सके थे. यूजीसी नेट में 83 विषय शामिल हैं और यह देश भर के विभिन्न केंद्रों पर होगा, जिसमें दो पेपर शामिल होंगे. जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए 83 विषयों में टीई परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जा रही है.

यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को लाना जरूरी

  • यूजीसी नेट एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card)

  • एक पासपोर्ट आकार का फोटो (Passport Size Photo)

  • वैध फोटो आईडी प्रमाण (Valid Photo ID Proof)

  • PwD प्रमाणपत्र (PwD certificate)

Also Read: OSSC CTS Recruitment: 430 पदों पर निकली बंपर वेकेंसी, जान लें योग्यता और आयु सीमा
यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को नहीं लाएं

  • मोबाइल फोन

  • वॉलेट

  • कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में न लाएं.

  • परीक्षण केंद्र पर मोटे तलवों वाले जूते न पहनें

  • उम्मीदवार बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से बचें

Also Read: UGC NET 2023: यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षा के लिए अन्य जरूरी निर्देश

  • अपने एडमिट कार्ड पर निर्दिष्ट रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

  • परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड पर उल्लिखित निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें.

  • एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी प्रमाण दोनों ले जाएं. इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश सख्त वर्जित है.

  • पहली पाली के लिए परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे से पहले और दूसरी पाली के लिए दोपहर 2:30 बजे के बाद पहुंचने का लक्ष्य रखें.

  • प्रथम पाली के लिए प्रातः 8:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 2:45 बजे तक केन्द्रों पर परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो जायें.

  • पेपर के निर्धारित समापन से पहले यूजीसी नेट परीक्षा हॉल छोड़ने से बचें.

  • अपनी सीट छोड़ने से पहले पेपर पूरा करने के बाद निरीक्षक के निर्देशों की प्रतीक्षा करें.

  • यदि विशेष पोशाक जैसे बुर्का, हिजाब, पगड़ी आदि पहन रहे हैं, तो गहन जांच के लिए परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचें.

  • अपने रोल नंबर से अंकित निर्धारित सीट पर ही बैठें. स्वतंत्र रूप से चेंजिंग रूम या सीटें बदलने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

  • गणना और रफ कार्य के लिए दी गई रफ शीट का उपयोग करें.

Also Read: RBI Assistant Result 2023: जल्द जारी होगा आरबीआई सहायक प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें