बरेली : माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के गुर्गे पूर्व मेयर प्रत्याशी मुहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी को जेल भेज दिया है. अब पुलिस अशरफ के साले सद्दाम की तलाश में दबिश दी जा रही है. उसकी लोकेशन दिल्ली के बाद हैदराबाद में मिल रही थी. वह लगातार ठिकानों को बदल रहा है. जिसके चलते पुलिस को आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार करने में काफी दिक्कत आ रही है.
एसओजी ने लल्ला गद्दी को बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे से गिरफ्तार किया है. हालांकि शहर के एक बड़े वकील की मध्यस्था से लल्ला गद्दी को पुलिस को सौंपने की चर्चाएं हैं. पुलिस लल्ला गद्दी को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी में है. लल्ला गद्दी ने 11 फरवरी को प्रयागराज से आए कुछ लोगों के साथ अशरफ से जेल में मुलाकात की थी. इसके साथ ही पुलिस ने आरिफ को भी जेल में भेजा है. आरिफ अशरफ के लिए बिरयानी लेकर आता था. लल्ला गद्दी पर अशरफ की काली कमाई को बरेली में जमीनों में खपाने का आरोप है. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस अशरफ के साले सद्दाम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इसके बाद भी सद्दाम हाथ नहीं आ रहा है. अब पुलिस सद्दाम पर ईनाम घोषित करने की तैयारी में है. हालांकि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के अन्य फरार आरोपियों पर पुलिस पहले ही 2.50 लाख तक का ईनाम घोषित कर चुकी है. बरेली जेल में बंद अशरफ पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है. इसके बाद एसटीएफ ने बरेली जेल में अशरफ से पूछताछ की. बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के आरोप में 35 महीने से बरेली जेल में बंद अशरफ को उसका साला सद्दाम वीवीआईपी फैसिलिटी दिलाता था. इसके साथ ही एक एक पर्ची से तमाम लोगों की मुलाकात कराई जाती थी.
इस मामले में बिथरी चैनपुर थाने में जेल चौंकी इंचार्ज ने जेल आरक्षी शिव हरि अवस्थी, जेल कैंटीन में ऑटो से सब्जी, आदि सामान के साथ अशरफ को रुपये पहुंचाने वाले ऑटो चालक नन्हें उर्फ दयाराम, अशरफ, सद्दाम और लल्ला गद्दी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें जेल आरक्षी शिव हरि अवस्थी और नन्हें उर्फ दयाराम जेल जा चुका है. वहीं डीजी जेल आनंद कुमार की जांच के बाद डिप्टी जेलर समेत 6 जेल कर्मियों को निलंबित किया गया. इसके बाद जेल आरक्षी मनोज गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
Also Read: बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत, जेल में बंद कैदी की मौत, पढ़ें क्राइम की महत्वपूर्ण खबरें
माफिया अशरफ के प्रकरण में बरेली जेल के डिप्टी जेलर (कारपाल) राजीव कुमार मिश्र, उपकारापाल दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल बॉर्डर (आरक्षी) ब्रिजवीर सिंह, मनोज गौड़, दानिश मेहंदी, दलपत सिंह को सस्पेंड किया गया. यह कार्रवाई डीजी जेल आनंद कुमार ने जांच के बाद की थी.इससे पहले आरक्षी शिव हरि अवस्थी को सस्पेंड किया गया था.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली