Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और जीत के मंत्र भी दिए. वो पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गुरुवार को बरेली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से पहुंचे. यहां भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, मेघनाथ कठेरिया, देवेंद्र जोशी, राज अग्रवाल, जवाहरलाल और अंकित भाई महेश्वरी ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने संगठन पदाधिकारियों और विधायक से बरेली की सभी नौ विधानसभा के चुनाव को लेकर चर्चा की. जिलाध्यक्ष ने सभी सीट पर जीत का भरोसा दिलाया. चुनावी तैयारी अच्छी चलने की बात कही.
केंद्रीय मंत्री ने पुराने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने की बात कही. इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही बरेली में कार्यक्रम का भरोसा दिलाया.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)