UP Board 10th Result: यूपीएमएसपी द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास. हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा. यूपी में दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी नामक छात्रा ने टॉप किया है. उन्होंने 600 में 590 अंक हासिल किए हैं. हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं यूपी बोर्ड दसवीं का परीक्षा के टॉपरों की लिस्ट
1) प्रियांशी सोनी (प्रथम स्थान) (सीतापुर) (590/600) (98.33%) (सीता बाल वि मं मुहमदाबाद, सीतापुर)
2) कुशाग्र पांडे (द्वितीय स्थान) (कानपुर देहात) (587/600) (97.83%) (अर्यभट्ट वि मं हाइ स्कूल मंगलपुर, कानपुर देहात)
3) मिशखत नूर(द्वितीय स्थान) (अयोध्या) (587/600) (97.83%) ( कैनोसा कॉनवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, अयोध्या)
4) कृष्णा झा (तृतीया स्थान) (मथुरा) 586/600) (97.67%) (बी के जी एस इंटर कॉलेज, मथुरा)
5) अर्पित गंगवार (तृतीया स्थान) (पीलीभीत) 586/600) (97.67%) ( एस वी एम आई सी पीलीभीत)
-
सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
-
यहां पर आपको 10वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
-
क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा.
-
इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट खुल जाएगा.
-
जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं.
-
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे.
मार्कशीट यहां से डाउनलोड करें स्टूडेंट्स