UP 12th Board Topper List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा आज कर दी गई है. up board result को आज जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबो देवी यूपी बोर्ड के नतीजे जारी कर चुके हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर से देखा जा सकता है. हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं यूपी बोर्ड दसवीं का परीक्षा के टॉपरों की लिस्ट
1) शुभ छापरा (प्रथम स्थान) (महोबा) (489/500) (97.80%) (सरस्वती विद्या मंदिर, इंटर कॉलेज, चरखारी)
2) सौरभ गंगवार(द्वितीय स्थान) (पीलीभीत) (486/500) (97.20%) ( एस वी एम आई सी पीलीभीत)
3) अनामिका (द्वितीय स्थान) (इटावा) (486/500) (97.20%) (सी एच एस सिंह आई सी जसवंत नगर इटावा)
4) प्रियांशु उपाध्याय (तृतीया स्थान) (फतेहपुर) (485/500) (97.67%) (एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम, फतेहपुर)
5) खुशी (तृतीया स्थान) (फतेहपुर) (485/500) (97.67%) ( एस पी आर आई सी बंसी सिद्धार्थ नगर)
यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि यूपी बोर्ड मार्कशीट में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबक, माता-पिता का नाम, मार्क्स, ग्रेड और रिजल्ट स्टेट्स सहित अन्य जरूरी जानकारी दी होगी.
यूपी बोर्ड 12वीं यानी इंटर परीक्षा का आयोजन इस साल 16 फरवरी से 4 मार्च तक किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 27,69,258 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. जिनका रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है.
यूपी बोर्ड के छात्रों को परीक्षा में मिले नंबर उम्मीद से कम लगते हैं, तो छात्र कॉपियों की फिर से री-चेकिंग करा सकते हैं। इसके बाद फिर नए तरीके से उनकी कॉपी चेक की जाती है.
1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर UP Board 10th, 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.अब छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर को दर्ज करें.
4.इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.आपका UP Board Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
6.अब रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.