20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेलीः निकाय चुनाव के बीच बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल, सड़कों और गलियों में जलभराव

बरेली में बारिश से मुख्य सड़कों के साथ मोहल्लों के रास्तों पर भी जलभराव हो गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. इसको लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में विपक्षी सियासी मुद्दा बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं.

Bareilly : उत्तर प्रदेश का बरेली स्मार्ट सिटी में चयनित है. शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अरबों रुपए का बजट खर्च हो चुका है. निकाय चुनाव में स्मार्ट सिटी और विकास कार्यों पर वोट मानने का कार्य चल रहा था. मगर, निकाय चुनाव के बीच अचानक तेज हवा के साथ बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी है.

बरेली की मुख्य सड़कों के साथ मोहल्लों के रास्तों पर भी जलभराव हो गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. इसको लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं, मगर, बरेली नगर निगम और नगर पालिका और नगर पंचायतों में विपक्षी सियासी मुद्दा बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं.

बरेली में बारिश

बरेली में कई दिनों से मौसम में बदलाव नजर आ रहा था. मगर, अचानक ही तेज हवा के साथ बारिश से तापमान काफी नीचे आ गया है. बरेली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था, जो घटकर 25 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. इससे लोगों को गर्मी से निजात मिली है. मगर, बारिश का पानी मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों की गलियों तक भर गया है. इससे लोगों का आवागमन प्रभावित है. शहर के मढ़ीनाथ, बाकरगंज, हजियापुर, जगतपुर, संजय नगर, मॉडल टाउन और पुराना शहर में बारिश का पानी घरों तक में आ गया है. घरों से बारिश का पानी निकालने में घंटों लग गए. घरों में घुसे पानी और जलभराव के फोटो और वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर भी डाले हैं. इसको विपक्षी निकाय चुनाव में सियासी मुद्दा बनाने की कोशिश में हैं.

बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति ठप

तेज हवा के साथ बारिश से शहर के कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. बिजली न आने से पेयजल संकट भी हो गया है. बताया जाता है तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण बिजली लाइन में जगह-जगह फाल्ट हो गए हैं. इसलिए बिजली नहीं आ रही है. जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं. इसको लेकर बिजली उपभोक्ता स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर फोन मिलाकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन वहां के फोन नहीं उठ रहे हैं. जिसके चलते एमवीवीएनएल की हेल्पलाइन पर शिकायत की है.

Also Read: बरेली में भाजपा के कैंपेन सॉन्ग से सपाई खफा, माफिया अतीक-मुख्तार की फोटो पर जताया ऐतराज
सियासी पार्टी और दावेदारों का हमला

बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, और घरों में पानी लोग सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. चुनाव में प्रत्याशी मुद्दा बनाने की कोशिश में हैं. हालांकि भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर विकास कार्यों को गिना रहें हैं, तो वहीं विपक्षी दावेदार शहर की बदहाल सड़कों और जलभराव के फोटो डालकर भाजपा प्रत्याशी पर सियासी हमला बोल रहे हैं. यहीं आरोप नगर पालिका, और नगर पंचायतों में निवर्तमान चेयरमैन पर लग रहे हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें