लाइव अपडेट
भूख हड़ताल पर बैठे 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की तबीयत खराब, अस्पताल भेजे गए
69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के विरोध में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की तबीयत रविवार को खराब हो गयी. हर्ष पटेल, बृजभान पटेल व कुलदीप शर्मा को इलाज के लिये लोकबंधु अस्पताल भेजा गया है. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि भर्ती के विरोध में यह धरने का 564वां दिन है.
Tweet
लखनऊ में अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी ने कहा है कि वह केवल 4 जातियां देखते हैं
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: BJP national president JP Nadda says, "PM Modi has clearly said that he sees only 4 castes - women, youth, farmers and poor. If we empower them then no one can stop us from becoming Vikshit Bharat." pic.twitter.com/gBMOPkkP1f
— ANI (@ANI) December 31, 2023
गोरखपुर में दो बदमाशों की हुई पुलिस के साथ मुठभेड़, पैर में लगी गोली
गोरखपुर में बेलीपार पुलिस की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक ये बदमाश 12 लाख रूपये की लूट में वंचित थे. पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी. बदमाशों की पहचान राज पंडित उर्फ गोविन्द उपाध्याय पुत्र त्रियुगी उपाध्याय निवासी पगार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर, शुभम पाण्डेय पुत्र बेरुडिहा निवासी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के रुप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 0.315 बोर का एक अवैध तंमचा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस, एकअवैध पिस्टल, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे लखनऊ, सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.
IIT-BHU में छात्रा के साथ दुष्कर्म के सभी आरोपी गिरफ्तार, 60 दिन बाद मिली सफलता
आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद हुई है. बता दें कि आईआईटी बीएचयू में एक नवंबर की रात बुलेट सवार तीन युवकों ने बंदूक दिखाकर एक छात्रा के कपड़े उतरवाए थे. साथ ही छात्रा को किस किया और उसका वीडियो भी बनाया था.
2023 के आखिरी दिन वाराणसी के शीतला माता मंदिर में भक्तों ने की पूजा-अर्चना
#WATCH | Devotees offer prayers at Sheetla Mata temple in Varanasi, on the last day of the year 2023. pic.twitter.com/L0Cu7kCLoR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2023
2023 के आखिरी दिन वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर की गई विशेष गंगा आरती
#WATCH | Uttar Pradesh: Special Ganga Aarti performed at Dashashwamedh Ghat in Varanasi on the last day of 2023. pic.twitter.com/uJpQpoiZkp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2023
बागपत में पावरलूम फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का बेडशीट जलकर राख
बागपत के खेकड़ा इलाके में मुबारिकपुर रोड पर सूर्य प्रकाश जैन की पारस नाथ टेक्सटाइल्स के नाम से पावरलूम फैक्टरी है, जिसमें बेडशीट व चादरें बनाई जाती हैं. शनिवार की रात शार्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस वजह से फैक्टरी की छत का लिंटर भी टूटकर गिर गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पे काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों की बेडशीट, चादर व सूत समेत धागा जलकर राख हो चुका था.बताया गया कि आग से फैक्टरी में रखी करीब 90 लाख रुपए की बेडशीट, चादर, सूत व धागे जलकर राख हो गए. सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, टीम ने साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंचे उद्यमियों ने पीड़ित के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की.