Aligarh News: राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी में गठबंधन की खबरों के बीच अलीगढ़ के 7 विधानसभा से सपा के टिकट के लिए 48 सपाइयों ने आवेदन किया है. जबकि गठबंधन में अलीगढ़ की 3 विधानसभाओं से रालोद के प्रत्याशी उतारे जाने की उम्मीद की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो उन 3 विधानसभा से दावेदारी करने वाले सपा नेताओं का क्या होगा ?
अलीगढ़ की कोल, शहर, खैर, छर्रा, अतरौली, इगलास, बरौली विधानसभाओं के लिए समाजवादी पार्टी से 48 आवेदन जिला स्तर से व सीधे लखनऊ हाईकमान पर आ चुके हैं. आवेदन के लिए 20 हजार रुपये आवेदन शुल्क व 20 हजार रुपये सदस्यता शुल्क लखनऊ प्रदेश कार्यालय में जमा करानी होती है. कुल आवेदनों में से हर विधानसभा पर 3-3 दावेदारों के पैनल से 1-1 प्रत्याशी की घोषणा होगी.
अब तक समाजवादी पार्टी से अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए 48 लोगों ने टिकट पाने के लिए दावेदारी की है.
-
कोल- पूर्व विधायक जमीर उल्लाह, अज्जू इश्हाक, शान मियां, सलमान शाहिद, उस्मान खान, मोहम्मद सगीर, अहमद सईद सिद्दीकी, रत्नाकर पांडेय, ख्वाजा जिब्रान, आरिफ, राहुल शर्मा, शान मोहम्मद
-
शहर- पूर्व विधायक जफर आलम, विनोद सविता, अतीत अग्रवाल, नाजिम
-
अतरौली- पूर्व विधायक वीरेश यादव, गिरीश यादव, रामवीर सिंह, अशोक यादव, डीआर यादव, प्रेमश्री यादव, गुड्डा यादव, राजपाल सिंह यादव, गिरेंद्र सिंह यादव
-
छर्रा- पूर्व विधायक राकेश सिंह, तेजवीर सिंह, लक्ष्मी धनगर, बबलू होल्कर, रामपाल गंगीरी, दिनेश लोधी, राजेश यादव, शिशुपाल यादव, नरेंद्र सिंह सोलंकी, आदित्य जुनूनी, कुंवर बहादुर, दीपक बघेल, जय प्रकाश पाल
-
खैर- प्रशांत वाल्मीकि, अनिल राणा, सुभाष
-
इगलास- पप्पू प्रधान, पूजा गौतम, सीपी सिंह
-
बरौली- इंद्रदेव सिंह चौहान, आसिफ आबदी, कुणाल सारस्वत, रत्नाकर पांडेय
Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में कांग्रेस से 7 विधानसभाओं पर 50 से अधिक दावेदार, बढ़ी आलाकमान की टेंशन
रालोद व सपा गठबंधन में संभावना जताई जा रही है कि अलीगढ़ की इगलास, खैर, बरौली सीट पर राष्ट्रीय लोक दल का प्रत्याशी उतारा जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो सपा से इन तीनों सीटों के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशियों का क्या होगा ? कैसे तालमेल बिठाया जाएगा ? इस पर भी संगठनात्मक विचार किया जा रहा है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़