14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: सियासी पिच पर दरकी रिश्तेदारी, पिता के खिलाफ चुनावी मैदान में बेटी!

UP Chunav 2022: बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी इस लिस्ट में एक ऐसी उम्मीदवार भी है जो महज 25 वर्षीय हैं और वह अपने पिता के लेकर काफी चर्चा में हैं.

UP Chunav 2022: सियासत जो न कराए… कुर्सी की चाहत में अब नाते-रिश्तेदारी भी बेमानी हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अजीबोगरीब रंग देखने को मिल रहे हैं. मौजूदा विधानसभा चुनाव में अब तक जो तस्वीर उभर कर सामने आई है, उसमें कई सीटों पर सगे-संबंधी एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने 85 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर की. बीजेपी की इस लिस्ट में एक ऐसी उम्मीदवार भी है जो महज 25 वर्षीय हैं और वह अपने पिता के लेकर काफी चर्चा में हैं.

यूपी चुनाव में बाप vs बेटी !

हम बात कर रहे हैं बिधूना से बीजेपी प्रत्याशी रिया शाक्य की. भाजपा ने विधूना सीट के मौजूदा विधायक विनय शाक्य के पाला बदलकर सपा में जाने के बाद उनकी बेटी रिया शाक्य को मैदान में उतार दिया. बता दें कि विनय शाक्य (Vinay Shakya) को समाजवादी पार्टी अगर इसी सीट से अपना उम्मीदवार बनाती है तो पिता और बेटी के बीच चुनावी टक्कर देखने को मिलेगी. बता दें कि बिधूना विधायक विनय शाक्य स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़ा तो उनके परिवार में ही दो फाड़ हो गया.

Also Read: UP Chunav 2022 में अजब-गजब रंग, सपा की घोषित प्रत्याशी को भाजपा ने दे दिया टिकट

राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही थी कि बिधूना विधानसभा सीट से बीजेपी रिया को टिकट दे सकती है और शुक्रवार को बीजेपी ने इस बात पर मुहर भी लगया दिया है. इस लिस्ट में कुल 85 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. 15 महिलाओं को भी मौका दिया गया है और 15 वर्तमान विधायकों का टिकट भी कटा है. बीजेपी ने कई बागियों को टिकट दिया गया है. रायबरेली सदर से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह को पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है. अदिति भी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया था. बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से टिकट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें