Agra News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद मथुरा से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा कल आगरा पहुंचेगी, जिसके लिए स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. आगरा में जगह-जगह करीब 100 पॉइंट बनाए गए हैं, जहां पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. यात्रा जिस विधानसभा से निकलेगी, उस विधानसभा के विधायक उस यात्रा के साथ मौजूद रहेंगे. साथ ही कई जगह यात्रा पर फूलों की वर्षा भी की जाएगी.
जन विश्वास यात्रा के लिए जिले में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें महानगर अध्यक्ष भानु महाजन व राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश ने जानकारी दी कि अलीगढ़ से यात्रा खंदौली के रास्ते होकर आगरा में प्रवेश करेगी. सर्वप्रथम इस यात्रा की अगवानी एत्मादपुर के विधायक राम प्रताप सिंह करेंगे.
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 दिसंबर को मथुरा में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसके बाद अब यह यात्रा 21 दिसंबर को आगरा जिले में पहुंच रही है. अलीगढ़ हाथरस से होते हुए यह यात्रा जिले में आएगी, जिसका स्वागत सर्वप्रथम खंदौली क्षेत्र में किया जाएगा. यहां पर क्षेत्र के विधायक राम प्रताप सिंह चौहान इस यात्रा की अगवानी करेंगे. जिसके बाद यात्रा टेढ़ी बगिया से वाटर वर्क्स, भगवान टॉकीज होते हुए एमजी रोड पर पहुंचेगी.
महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि यह यात्रा आगरा में जिस विधानसभा से गुजरेगी, उस विधानसभा के विधायक इस यात्रा की अगवानी करेंगे. साथ ही जिले के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता यात्रा के साथ मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि जन विश्वास यात्रा के स्वागत के लिए शहर में करीब 100 स्थल चिन्हित किए गए हैं. जहां पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. साथ ही जिले में कई जगह यात्रा पर फूलों से वर्षा कर अभिवादन भी किया जाएगा.
प्रेस वार्ता में राज्यमंत्री जीएस धर्मेश ने बताया कि 2017 में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सरकार में आई. इसके बाद से प्रदेश उन्नति और विकास की तरफ अग्रसर हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में तमाम योजनाएं लोगों के लिए चलाई गई है और इस जन विश्वास यात्रा के माध्यम से उन योजनाओं और सरकार के कार्य को लोगों के बीच में पहुंचाया जाएगा. इस बार फिर से योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में 2022 में बीजेपी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
राज्यमंत्री से जब पूछा गया कि सपा और बसपा के गठबंधन के साथ चाचा-भतीजा एक हो गए हैं, इससे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी पर क्या असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में गुंडई, लूट, बलात्कार, जमीन घेरने जैसे मामले चरम पर थे. जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से इस तरह की सभी घटनाओं पर अंकुश लग गया है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में आतंकवादी और गुंडे अत्यधिक थे, जिसे योगी सरकार ने पूर्ण रूप से खत्म कर दिया है और जनता इस बात को भलीभांति जानती है.
महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने बताया जन विश्वास यात्रा खंदौली से होते हुए टेढ़ी बगिया पहुंचेगी. यहां से यात्रा रैली में परिवर्तित हो जाएगी जो कि रामबाग, वाटर वर्क्स, भगवान टॉकीज होकर एमजी रोड पहुंचेगी. एमजी रोड से उत्तर, दक्षिण और छावनी विधानसभा में यात्रा भ्रमण होगा, जिसके बाद रात्रि में छावनी विधानसभा में यात्रा का पड़ाव रहेगा. अगले दिन बुधवार सुबह यात्रा छावनी विधानसभा से मलपुरा होते हुए फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, बाह व फतेहाबाद से होकर एत्मादपुर में कुबेरपुर पहुंचेगी.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा