20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: सपा-रालोद गठबंधन में अलीगढ़ की इन तीन सीटों पर जयंत सिंह उतार सकते हैं अपना प्रत्याशी

सपा और रालोद के बीच अगर गठबंधन होता है तो अलीगढ़ की तीन जाट बाहुल्य विधानसभा सीटों पर चौधरी जयंत सिंह अपना प्रत्याशी उतार सकते हैं. फिलहाल सपा-रालोद के बीच सीटों को लेकर बातचीत होनी बाकी है.

Aligarh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व राष्ट्रीय लोक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के बीच गठबंधन की उम्मीदों पर अलीगढ़ की तीन जाट बाहुल्य विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल अपना प्रत्याशी उतारने की प्लानिंग कर सकता है. जयंत सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्षों के साथ 25 नवंबर को बैठक करेंगे जिसमें अलीगढ़ की सीटों का चयन हो सकता है.

अलीगढ़ की जाट बाहुल्य विधानसभा खैर, इगलास, बरौली पर रालोद प्रत्याशी उतारने के लिए अलीगढ़ रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी कालीचरण पहले से ही प्रदेश हाईकमान के संपर्क में हैं. खैर, इगलास, बरौली तीनों विधानसभा पर अभी भाजपा के विधायक काबिज है. पर इन तीनों सीटों पर भाजपा से पूर्व राष्ट्रीय लोक दल का वजूद रहा है.

Also Read: यूपी की इन 86 सीटों पर मायावती की नजर, 2022 में फतह करने के लिए बसपा ने बनाई विशेष रणनीति
अलीगढ़ में कभी रहा था चौधरी चरण सिंह का दबदबा

अलीगढ़ के तीन विधानसभाओं पर पहले कभी चौधरी चरण सिंह का दबदबा रहता था. चौधरी चरण सिंह की परिवार की पार्टी से पहले भी 3 विधानसभा से 13 विधायक चुने जा चुके हैं. 2017 के चुनाव में भी रालोद और सपा गठबंधन से प्रत्याशी उतरे थे, परंतु कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई थी.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में BSP का कार्यकर्ता सम्मेलन कल, राष्ट्रीय महासचिव करेंगे बरौली प्रत्याशी की घोषणा
अलीगढ़ की 5 विधानसभाओं में अब तक का सफर

अलीगढ़ की कोल, इगलास, छर्रा, बरौली, खैर में लोक दल, राष्ट्रीय लोक दल, बीकेडी का सफर शानदार रहा. कोल से 1969 में बीकेडी से पूरन चंद्र विधायक बने. इगलास से 1969 में बीकेडी के गायत्री देवी, 1974 में बीकेडी से चौ. राजेंद्र सिंह, 1985 में लोकदल से चौ. राजेंद्र सिंह, 1991 में लोकदल से डॉ. ज्ञानवती, 2007 में रालोद से चौ. विमलेश सिंह, 2012 में रालोद से त्रिलोकीराम दिवाकर विधायक चुने गए. छर्रा से 1974 में भारतीय क्रांति दल से बाबू सिंह विधायक रहे. बरौली से 1969 में भारतीय क्रांति दल से महावीर सिंह, 2012 में रालोद से ठाकुर दलवीर सिंह विधायक रहे. खैर से 1985 में लोकदल से चौ. जगवीर सिंह, 2007 में रालोद से चौ. सत्यपाल सिंह, 2012 में रालोद से भगवती प्रसाद सूर्यवंशी विधायक रहे.

(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें