20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: अलीगढ़ में पोस्टल बैलेट से इस दिन होगा मतदान, 1830 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

अलीगढ़ में 7 विधानसभाओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान 4, 5, 6 फरवरी को होगा. इस मतदान में 80 से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांग घर से वोट करेंगे. वैसे सामान्य मतदान 10 फरवरी को है.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. अलीगढ़ में 7 विधानसभाओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान 4, 5, 6 फरवरी को होगा. इस मतदान में 80 से ऊपर के बुजुर्ग और दिव्यांग घर से वोट करेंगे. वैसे सामान्य मतदान 10 फरवरी को है.

1830 मतदाता पोस्टल बैलट से करेंगे मतदान

अलीगढ़ में 4, 5, 6 फरवरी को 80 से ऊपर आयु वाले 1223 बुजुर्ग, 607 दिव्यांग समेत कुल 1830 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान घर पर ही करेंगे.

  • खैर में 188 बुजुर्ग 68 दिव्यांग कुल 256

  • बरौली में 176 बुजुर्ग 129 दिव्यांग कुल 305

  • अतरौली में 404 बुजुर्ग 115 दिव्यांग कुल 519

  • छर्रा में 98 बुजुर्ग 45 दिव्यांग कुल 143

  • कोल में 122 बुजुर्ग 74 दिव्यांग कुल 196

  • शहर में 122 बुजुर्ग 95 दिव्यांग कुल 217

  • इगलास में 113 बुजुर्ग 81 दिव्यांग कुल 194

Also Read: Ambedkar Nagar Assembly Chunav: कटेहरी पर 1991 के बाद कभी नहीं खिला कमल, 2017 में बसपा ने जीत की थी हासिल
115 टीम कराएंगी पोस्टल बैलेट से मतदान…

अलीगढ़ की कृष्णांजलि नाट्यशाला में पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराए जाने वाले मतदान के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला कृषि अधिकारी डॉ. रामप्रवेश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओें को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गयी है. इसके लिए 450 कार्मिकों को ड्यूटी लगाई गयी है.

छर्रा, कोल एवं शहर विधानसभा के लिए कार्मिकों को तहसील कोल से एवं अन्य विधानसभाओं के लिए संबंधित तहसील से मतपत्र पेटिका एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. विधानसभा खैर में 18 टीम, बरौली में 11, अतरौली में 20, छर्रा में 10, कोल में 17, शहर में 19 एवं इगलास में 20 समेत कुल 115 टीम लगाई गयी हैं. प्रत्येक टीम में एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी प्रथम, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक वीडियोग्राफर एवं दो सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

Also Read: COVID- 19: अलीगढ़ में लगातार घट रहे हैं कोरोना के मरीज, 24 घंटे में आए केवल 41 केस

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें