UP Chunav 2022: सियासत जो न कराए… कुर्सी की चाहत में अब नाते-रिश्तेदारी भी बेमानी हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अजीबोगरीब रंग देखने को मिल रहे हैं. बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 85 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. 15 महिलाओं को भी मौका दिया गया है, जिसमें कांग्रेस की पूर्व विधायक अदिति सिंह का भी नाम शामिल है. अदिति सिंह को रायबरेली सदर से भाजपा अपना प्रत्याशी बनया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अदिति सिंह के पति कांग्रेस के नेता है.
अदिति सिंह यूपी की चर्चित महिला विधायक हैं. वह साल 2017 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीतीं. साल 2019 अगस्त में अदिति के पिता अखिलेश सिंह का निधन हुआ था. अखिलेश पांच बार विधायक रह चुके थे. रायबरेली में उनका दबदबा था. गांधी परिवार से भी अच्छे संबंध थे. अब अदिति पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. अदिति के पति का नाम अंगद सिंह है. निधन से पहले ही अखिलेश सिंह अदिति के लिए दूल्हे का चुनाव कर गए थे. अंगद सिंह भी राजनेता हैं. वह पंजाब में कांग्रेस के विधायक हैं.
Also Read: UP Chunav 2022 में अजब-गजब रंग, सपा की घोषित प्रत्याशी को भाजपा ने दे दिया टिकट
29 साल की अदिति सिंह 2017 में रायबरेली से कांग्रेस की विधायक चुनी गयीं थीं. 26 साल के अंगद सिंह पंजाब के नवांनगर से कांग्रेस विधायक बने थे. 2019 में दोनों की शादी हुई थी. दूसरी तरह अंगद सिंह पंजाब के चर्चित नेता दिलबाग सिंह के परिवार से आते हैं. दिलबाग सिंह नंवा शहर से छह बार कांग्रेस के विधायक बने थे. फिर 2002 में दिलबाग सिंह के भतीजा प्रकाश सिंह इस सीट से कांग्रेस के विधायक बने. अंगद सिंह इन्ही प्रकाश सिंह के पुत्र हैं जो अब नंवा शहर से कांग्रेस के विधायक हैं. यानी अंगद खानदानी कांग्रेसी हैं. लेकिन अब पत्नी के भाजपायी होने से अंगद की स्थिति कांग्रेस में असहज हो गयी है. 2007 में कांग्रेस के केवल 7 विधायक जीते थे जिनमें अदिति सिंह भी एक थीं, उन्होंने अपने पिता अखिलेश सिंह के दम पर चुनाव जीता था.