15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav: सपा कार्यकर्ता ने युवती की पीठ पर चिपकाया पार्टी का स्टीकर, वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई

UP Chunav 2022: पहले चरण के मतदान से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने शेयर किया है. केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता ने वीडियो शेयर कर सरमाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव 2022 में आज पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं चुनाव जीतने के लिए पार्टियां खासा दमखम लगा रही हैं. वहीं पहले चरण के मतदान से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शेयर किया है. केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता ने वीडियो शेयर कर सरमाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा है.

एक महिला की पीठ पर स्टिकर चिपकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता ने महिला की पीठ पर समाजवादी पार्टी (samajwadi party) का स्टिकर चिपकाया है. इस वीडियो में सपा के नेता व कार्यकर्ता प्रचार करते दिख रहे हैं तभी एक सपा की टोपी पहने नेता एक महिला की पीठ पर पार्टी का स्टीकर चिपकाते नजर आ रहा है. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Also Read: UP Chunav 2022: मुख्तार अंसारी को सपा गठबंधन ने बनाया अपना उम्मीदवार! सामने आयी बड़ी जानकारी

वहीं टि्वटर पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वीडियो को देखकर सपा पर निशाना साधा. देर शाम पोस्टर चिपकाने वाले सपा के वार्ड अध्यक्ष की ओर से इसे लेकर सफाई भी दी गयी. सपा ने जिस महिला की पीठ पर उसने स्टिकर चिपकाया वह उसकी बहन लगती है। कुछ लोग इस वीडियो का गलत मतलब निकाल रहे हैं. यह स्टिकर मजाक में चिपकाया गया था.बताया गया कि लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कन्हैया माधोपुर प्रथम वार्ड में प्रत्याशी अरमान खान के लिए कार्यकर्ता प्रचार कर रहे थे. इस बीच वार्ड अध्यक्ष जैनुल ने हाथ में एक स्टीकर लेकर महिला वार्ड अध्यक्ष की पीठ पर चिपका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें