UP Civic Election Result 2023: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में कानपुर से महापौर पद की प्रत्याशी प्रमिला पांडेय ने जीत दर्ज कर अपना नाम इतिहास ने दर्ज किया है. भाजपा ने उनको दोबारा से महापौर का टिकट देकर दांव खेला था. प्रमिला पांडेय को 440353 मत मिले हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी को 177846 वोटों से पराजित किया है. कानपुर में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली है. नगर निगम चुनाव की मतगणना के अनुसार पहले नम्बर पर भाजपा, दूसरे में सपा, तीसरे में कांग्रेस और चौथे नम्बर बसपा का कब्जा रहा है.
बताते चलें कि कानपुर नगर निगम जब से बना है. तब से नगर निगम ब्राह्मणों का कब्जा रहा है. नगर निगम में अभी तक 6 मेयर में 5 मेयर ब्राह्मण विरादरी से रहे हैं. इसलिए यहां पर ब्राम्हण मतदाताओं का बोल बोला शुरू से ही रहा है.वहीं कानपुर नगर निगम चुनाव में रिकॉर्ड रहा है कि यहां पर जिस भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार को दोबारा टिकट दिया वह पराजित ही हुआ है. लेकिन,इस रिकॉर्ड निवर्तमान महापौर प्रमिला पांडेय ने तोड़ते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया है.
कानपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय ने जीत हासिल की है. प्रमिला पांडेय ने मेयर की कुर्सी पर 177846 वोटों से कब्जा किया है. प्रमिला पांडेय को कुल 440353 वोट मिले. वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वंदना बाजपेई को 262507 वोट मिले. कानपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार आशनी विकास अवस्थी के खाते में 90480 वोट आए. वहीं बसपा प्रत्याशी अर्चना निषाद को 52143 वोटों से संतोष करना पड़ा है.
Also Read: कानपुर निकाय चुनावः बिल्हौर नगर पालिका में फर्जी वोटिंग की आशंका, वार्ड 16 के 727 वोटर की सापेक्ष पड़े 726 वोट
कानपुर में गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ था. भीषण गर्मी के बीच कानपुर में 41.86 फीसदी मतदान हुआ है. शहरी मतदाता वोट करने के लिए कम निकले थे लेकिन महापौर चुनाव में पहली बार ऐसा मौका था. जब सपा सीधी लड़ाई में आ गई हो. कई जोन में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर देखने को मिली है तो वही कई ऐसे क्षेत्र थे जहाँ कांग्रेस ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया. नगर निगम चुनाव में मतदान पिछली बार के मुकाबले 2.42 फीसदी गिर गया.मतदाता भले ही बढ़ गए हों इसके मुकाबले मतदान का प्रतिशत गिर गया है. पिछले चुनाव में 44.28 ने मतदान किया था.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी